इसके साथ ही उक्त विषय की काउंसलिंग के दौरान प्रोविजनल रहे 11 अभ्यर्थियों को भी वांछित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा। विस्तृत सूचना एवं प्रोविजनल तथा अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इनमें से कुल 14 अभ्यर्थी निर्धारित दिनांक को भी अनुपस्थित रहे। इन अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा पात्रता जांच के लिए 22 सितंबर 2023 को प्रातः 10 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। इसमें अनुपस्थित रहने पर आयोग द्वारा कोई अन्य अवसर प्रदान किया जाएगा तथा न ही ऐसे अभ्यर्थियों को अंतिम परिणाम में सम्मिलित किया जाएगा। उपरोक्त विषय की काउंसलिंग दौरान प्रोविजनल रहे अभ्यर्थियों को भी इसी दिन वांछित दस्तावेजों के साथ आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा।