चोरी का अलग अलग मामला..हजारों का सामान का जब्त…दो नाबालिग न्यायालय में पेश किए गए

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— लॉकडाउन के दौरान चोरी को अंजाम देने वाले दो नाबालिगों को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को बाल न्यायालय में पेश कर कानून के हवाले किया गया है। 
 
              तोरवा थानेदार परिवेश तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र से लाकडाउन के दौरान लगातार चोरी की शिकायत मिल रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम को चोरी के आरोपियों की पतासाजाी में लगाया गया है।दो अलग अलग चोरी के मामलों में दो नाबालिगों को धर  दबोचा गया।
    
                 परिवेश तिवारी ने बताया कि देवरीखुर्द निवासी ने 9 मई 2021 को घर से एक सीलिंग फैन, पम्प, केबल तार के अलावा कुल 25 हजार रूपयों  की कीमती सामान चोरी की शिकायत की थी। इसके अलावा धान मण्डी निवासी भागचन्द ने भी अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। भागचन्द ने अपनी शिकायत में बताया कि अज्ञात चोरो ने स्टील के 29  नल को पार किया है। दोनों की शिकायत पर अलग अलग मामले में आईपीसी की धारा 457 380 और धारा 457 380 का अपराध दर्ज किया गया।
 
                थानेदार ने जानकारी दी कि पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए दोनों घटनाओं के अपराध में दो नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई। दोनों चोरी के अपराध को कबूल किया। दोनों नाबालिगों को गिरफ्तारी के बाद बाल न्यायालय में पेश किया गया।
TAGGED: ,
close