धनसुली हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी रायपुर में अभी से पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे लोग अध्यक्ष जुनेजा से मिले

रायपुर । धनसुली हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी रायपुर में 600 स्वतंत्र मकान बने है। पिछले 15 दिनों से टंकी से पानी की सप्लाई टोटल बंद हो जाने से घरों तक बूंद भर पानी नहीं मिल पा रहा है। घरों में पानी नहीं मिलने से महिलाओं से लेकर रोजमर्रा के काम-काज करने वाले लोग खासा परेशान हो रहे हैं।
कालोनीवासियों ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि पानी नहीं मिलने की शिकायत मुख्यमंत्री सचिवालय, वन मंत्री, कमिश्नर हाऊसिंग बोर्ड, कुलदीप जुनेजा विधायक एवं अध्यक्ष हाऊसिंग बोर्ड से की जा चुकी है। किंतु नतीजा बेअसर है।
कॉलोनीवासी यशवंत जांगड़े, लेखराम साहू, शोभाराम वर्मा, नयन साहू, रमेश साहू, दिलीप पवार, गजेंद्र मानिकपुरी एवं अन्य लोगों द्वारा कुलदीप जुनेजा विधायक एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड से सौजन्य मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। श्री जुनेजा द्वारा पानी की समस्या का त्वरित निदान करने अधिकारियों को निर्देशित किया।