चकरभाठा आर्मी कैम्प से चोरी गए सात कूलर बरामद, सात महिलाएं गिरफ़्तार..

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । चकरभाठा के आर्मी कैम्प से चोरी गए सात कूलर बिल्हा इलाक़े की महिलाओं के पास से बरामद कर लिए गए । सभी महिलाओं को चोरी के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है।  

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रार्थी खेलावन सिंह बिलासा देवी  एयरपोर्ट चकरभाठा मे ड्यूटी करता है। 19 अप्रैल को थाना आकर उसने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आर्मी कैम्प से 7 नग कूलर – कीमती 44000 हजार रुपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। जिस पर थाना प्रभारी मनोज नायक ने जांच एवं मौका मुआयना कर अपराध कायम किया । थाना चकरभाठा में अपराध क्रमांक 136/2022 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी । इस दौरान मुखबीर से ख़बर मिली कि ग्राम मुढीपार बिल्हा निवासी जानकी गेंदले ने अपने गांव की अन्य महिलाओं के साथ मिलकर कूलर को चोरी की है।  कूलर मे इंडियन आर्मी लिखा हुआ है ।मौके पर पहुँच कर पूछताछ किया गया तो आरोपी महिलाओं ने कूलर चोरी करना स्वीकार किया । उनके कब्जे से कुल 7 नग क़ूलर कीमती 44000 रुपये बरामद किया गया । उनक़ी  गिरफ्तारी के बाद न्यायालय मे पेश किया गया । गिरफ़्तार  महिला आरोपियों में  जानकी बाई गेंदले पति सखाराम गेंदले उम्र 52 वर्ष , सरस्वती मघुकर पति बैसाखू मधुकर उम्र 50 वर्ष , कदम बाई लहरे पति टीकाराम लहरे उम्र 55 वर्ष . राधा बाई जांगडे पति स्व बाबूलाल जांगडे उम्र 55 वर्ष . राधा बाई लहरे पति रतनलाल लहरे उम्र 55 वर्ष ,आनंद बाई जांगडे पति स्व बाबूराम जांगडे उम्र 55 वर्ष , गीता टण्डन पति सुखचैन टण्डन उम्र 40 वर्ष के नाम शामिल हैं। सभी मुढीपार, बिल्हा के रहने वाले हैं।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चकरभाठा उप निरीक्षक मनोज नायक, प्रधान आरक्षक प्रवीण पाण्डेय , सिद्वार्थ शंकर पाण्डेय, आरक्षक सतपुरन जांगडे , योगेन्द्र खुटे, त्रिलोक सिंह, आकाश, मनहर, और विनोद कुमार सूर्यवंशी की प्रमुख भूमिका रही।

close