Google search engine

होटल में चल रहा था Sex Racket, पुलिस ने दी दबिश

CG Sex Racket,Sex Racket,

लाख कोशिशों के बाद भी देश में Sex Racket के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग इलाकों से लगातार सेक्स रैकेट के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।

Join WhatsApp Group Join Now

पुलिस ने छापेमारी कर एक महिला और होटल के मालिक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कांगड़ा जिला के भड़ोली निवासी सरला देवी उर्फ माता यह सेक्स रैकेट चला रही थी।

पुलिस का कहना है कि पिछले 20 सालों से यह महिला जिस्मफरोशी के धंधे से जुड़ी है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान पंजाब की तीन लड़कियों को रेस्क्यू किया है। दलाल सरला देवी उर्फ माता पिछले कुछ समय से हमीरपुर पुलिस के निशाने पर थी।

महिला को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया था। प्लान के तहत गोपनीय तरीके से महिला दलाल से जुड़े लोगों से संपर्क साधा। फिर क्लाइंट बनकर मंगलवार देर रात निजी होटल नादौन में पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने महिला और होटल के मालिक को अरेस्ट किया।

पुलिस को मामले में इनपुट मिलने के बाद इंस्पेक्टर हरीश गुलेरिया की अगुवाई में टीम गठित की गई थी। इस टीम में एएसआई राजकुमार, कांस्टेबल लखन, ललित, राजेश, आशीष और कुलदीप शामिल थे।

इस टीम ने जाल बिछाकर दलाल महिला आरोपी और होटल के मालिक को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला पिछले 20 साल से सेक्स रैकेट चला रही थी। वह पंजाब से लड़कियां हिमाचल प्रदेश ला रही थी।

close
Share to...