यहां निकली टेक्नीशियन समेत कई पदों पर भर्ती,करें आवेदन

Shri Mi
2 Min Read

SGPGIMS Recruitment 2022: संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, यूपी ने टेक्नीशियन समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत सिस्टर ग्रेड- II, टेक्नीशियन (रेडियोलॉजी), टेक्नीशियन (रेडियोग्राफी) और जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के पद पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है।योग्य और इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट http://www.sgpgims.org.in या http://www.sgpgi.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 459 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सिस्टर ग्रेड- II के 252 पद, टेक्नीशियन (रेडियोलॉजी) के 34 पद, रेडियोथेरेपी विंग के 8 पद, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के 137 और जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के 28 पदों को भरा जाएगा। टेक्निशियन के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से विज्ञान विषयों के साथ 10+2 और किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से रेडियोग्राफी तकनीक में डिप्लोमा होना चाहिए। मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के लिए मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी/मेडिकल लेबोरेटरी साइंस में बैचलर्स डिग्री मांगी गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन पदों के लिए चयन केवल सामान्य भर्ती परीक्षा (सीआरटी) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। सीआरटी के बाद आवश्यक होने पर स्टेनोग्राफर, पर्सनल असिस्टेंट (पीए), लोअर डिवीजन असिस्टेंट (एलडीए) के पदों के लिए एक कौशल परीक्षा/तकनीकी परीक्षा आयोजित की जाएगी।

आवेदन कैसे करें?
SGPGI की ऑफिशियल वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाएं।
होमपेज पर Recruitments/Admissions लिंक पर क्लिक करें।
संबंधित पदों के लिए भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
मोबाइल नंबर और इमेल के जरिए रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद आवेदन फीस जमा करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close