पाकेटमारी करते शाहरूख पकड़ाया.. नाबालिग समेत आधा दर्जन शातिर गिरफ्तार..सभी को भेजा गया जेल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—- तारबाहर पुलिस ने आधा दर्जन पाकेटमारों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। सभी शातिर शराब दुकान में ग्राहकों को निशाना बनाया करते थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   तारबाहर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि 26 दिसम्बर को प्रार्थी ने बताया कि पुराना बस स्टैण्ड स्थित शराब दुकान में उसके भाई की किसी ने पर्स पार कर दिया है। पर्स में चार आधार कार्ड,बैंक का एटीएम कार्य समेत 22 सौ रूपए थे।

                              अपनी शिकायत में प्रार्थी ने जानकारी दी कि उसका भाई पुराना बस स्टैण्ड स्थित शराब दुकान से पांच सौ रूपए में शराब खरीदा। जब लौटने लगा तो पीछे से आवाज आयी की किसी ने पाकेट मार दिया है। उसने पीछे मुड़कर देखा कि कई लोग पाकेटमारी की बात को लेकर शिकायत कर रहे थे। उसके भाई ने भी अपना जेब टटोला..लेकिन पर्स जेब में पर्स नही मिला। 

              प्रदीप आर्य ने जानकारी दी कि शिकायत के बाद पाकेटमारी की शक पर चिंगराजपारा निवासी दीपक सारथी पिता सीताराम सारथी को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि अपने साथियों के साथ मिलकर पाकेटमारी की वारदात को अंजाम दिया है।

                 इसके बाद पुलिस कप्तान के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। पाकेटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले एक नाबालिग समेत पांच अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम समारू साहू पिता सुरेश साहू चिंगराजपारा, अमन विश्वकर्मा पिता टेंगना विश्वकर्मा जूना बिलासपुर, प्रहलाद केवट पिता मंगलू केवट चांटीडडीह, मोहम्मद शाहरूख पिता मोहम्मद सलीम चांटीडीह, है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 15 सौ रूपयों के अलावा अन्य सामान को बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।

close