शहीद की पत्नी बोली अस्सी लाख नहीं चाहिए,डिप्टी कलेक्टर या डीएसपी बनाएं

Shri Mi
1 Min Read

जांजगीर।नक्सली हमले में शहीद हुए सब इंस्पेक्टर दीपक भारद्वाज की पत्नी प्रांतिका भारद्वाज का दर्द 3 महीने बाद सोशल मीडिया पर छलका है। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में अपनी स्थिति सार्वजनिक की है। उन्होंने लिखा है कि किसी जवान के शहीद हो जाने के बाद उसके घरवालों को बुलाकर नारियल बैठ कर देने से कुछ नहीं होता। इससे उनकी तकलीफ कम नहीं होती। देश के जवान अपना फर्ज निभाने के लिए लोगों के साथ खड़े रहते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए मुझे डिप्टी कलेक्टर या डीएसपी के प्रशासनिक पद पर मेरी अनुकंपा नियुक्त की जाए। बीजापुर में 3 अप्रैल को नक्सलियों ने एंबुश लगाया था। जिसमें दीपक भारद्वाज शहीद हो गए थे। केंद्र और राज्य सरकार ने सहित परिवारों को 80-80 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है, वह मुझे नहीं चाहिए.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close