शहीद नन्दकुमार व्याख्यान..तन्खा ने कहा..हिंसा मुक्त समाज में कानून और न्याय की अहम भूमिका ..समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं..

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर——मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में पहली बार शहीद नन्द कुमार पटेल स्मृति व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। विद्वानों ने इस दौरान व्याख्यान माला के विषय वस्तु हिंसा मुक्त समाज की रचना में कानून एवं न्याय की भूमिका पर वर्चुअल आयोजन के दौरान प्रकाश डाला।
 
              मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में शहीद नन्द कुमार पटेल पर पहली बार व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। व्याख्यान माला के विषय वस्तु हिंसा मुक्त समाज की रचना में कानून एवं न्याय की भूमिका पर वर्चुअल आयोजन के दौरान प्रकाश डाला। व्याख्यान माला में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने शिरकत किया।
 
           कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति आचार्य एडीएम सतपति कुलपति ने किया। विषय वस्तु पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद, वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट प्रमुख वक्ता विवेक तंखा ने प्रकाश डाला। तन्खा ने इस दौरान शहीद नंद कुमार पटेल पर विस्तार से चर्चा की। विवेक तंखा ने कहा कि समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। हिंसा मुक्त समाज की रचना में कानून एवं न्याय एक दूसरे के पूरक हैं।
 
         कार्यक्रम का आयोजन मैप के माध्यम से वर्चुअल किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग अध्यक्ष  संदीप दुबे, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जमील अहमद और विधि विभाग के सभी पदाधिकारियों के अलावा विश्वविद्यालय के प्राध्यापक विशेष रूप से मौजूद थे।
close