सेक्टर नेताओं को शैलेष और पारस ने किया रिचार्ज..दिए चुनावी टिप्स..कहा .जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
जीपीएम—– मरवाही विधानसभा क्षेत्र के सिवनी सेक्टर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक कर बिलासपुर विधायक ने बैठक की। इस दौरान पाण्डेय ने सभी को चुनावी टिप्स दिए। साथ ही साथ ही लोगों के बीच शासन की जनहितकारी योजनाओं को पेश करने के गुर भी सिखाए। बैठक में शैलेष पाण्डेय ने बताया कि ग्रामीणों से संवाद के दौरान उनकी परेशानियों को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों से सम्पर्क कर दूर करने की बात कही। 
 
                गुरूवार को मरवाही विधानसभा क्षेत्र के दक्षिम मरवाही के सिवनी में कांग्रेस चुनाव प्रभारी शैलेष पाण्डेय ने सेक्टर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान चुनाव प्रभारी बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए। डोर टू डोर मतदाताओं से सम्पर्क करने को कहा। सिवनी गावं के वरिष्ठ नागरिकों से लगातार सम्पर्क कर क्षेत्र के विकास को लेकर बातचीत करने को कहा। क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों के संज्ञान में लाने के साथ वरिष्ठ नेताओं के जानकारी लाने की बात कही।
 
              शैलेष पाण्डेय ने सेक्टर के नेताओं से कहा कि छोटे बडे सभी मतदाताओं से आत्मीयता से मिलने की नसीहत दी। बैठक में मौजूद सभी कांग्रेसियों ने समवेत सुर में प्रत्याशी को जिताने का संकल्प भी लिया। 
 
              बैठक के बाद पाण्डेय ने बताया कि नया जिला बनने के बाद मरवाही की जनता में आत्मविश्वास भरा हुआ है। इस बार जनता ने कांग्रेस और असली प्रत्याशी को जिताने का फैसला किया है। पिछले चार पांच महीने में भूपेश सरकार ने जीपीएम के समग्र विकास को लेकर अरबों रूपए की सौगात दी है। कांग्रेस की बड़ी जीत साफ दिखाई दे रही है।
 
                  पाण्डेय ने बताया कि बैठक को भटगांव विद्यायक पारस नाथ राजवाड़े सुशील शर्मा प्रदेश सचिव विनय शुक्ला कांग्रेस किसान उपाध्यक्ष और प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल ने भी संबोधित किया। सभी नेताओं ने जनता के बीच पहंचकर प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने वोट भी मांगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close