VIDEO-फूट पड़े MLA शैलेष पाण्डेय ने पूछा – हम TS सिंहदेव के आदमी हैं …क्या इसलिए हमें ठोंक रही है पुलिस…?किसने दिया आदेश..पंकज़ सिंह पर FIR के खिलाफ कांग्रेसियों ने घेरा कोतवाली थाना

Chief Editor
7 Min Read

बिलासपुर । कांग्रेस विधाय़क शैलेष पाण्डेय और उनकी पार्टी के समर्थकों ने कोतवाली थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया है। कोतवाली थाने में यह हंगामा पिछले दिनों सिम्स में एमआरआई को लेकर टी.एस. सिंहदेव समर्थक कांग्रेस नेता पंकज़ सिंह और सिम्स कर्मी के साथ हुए विवाद को लेकर हुआ है। खब़र है कि इस मामले में सिम्स कर्मी की रिपोर्ट पर पंकज़ सिंह के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज़ किए जाने के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान कांग्रेस विधायक शैलेष पाण्डेय ने मीडिया के सामने ख़ुलकर यह सवाल उठाया कि क्या हम लोग टी एस सिंहदेव के आदमी हैं इसलिए चुनचुनकर एफआईआर दर्ज़ किया ज़ा रहा है।

.

बुधवार दोपहर करीब एक बज़े बिलासपुर विधायक़ शैलेष पाण्डेय अपने समर्थकों के साथ कोतवाली थाने पहुंचे । कांग्रेस नेता पंकज़ सिंह भी उनके साथ थे । समर्थकों ने टीएस बाबा, शैलेष पाण्डेय और पंकज़ सिंह ज़िंदाबाद़ के नारे लगाए और कोतवाली में एकाएक हंगामे का माहौल बन गया । उन्होने इस बात का विरोध किया कि सिम्स कर्मी की रिपोर्ट पर पंकज़ सिंह के ख़िलाफ़ गलत ढंग से एफआईआर दर्ज़ की गई है। बाहर समर्थक़ नारेबाज़ी करते रहे और कोतवाली के भीतर विधायक शैलेष पाण्डे. , पंकज़ सिंह, अंकित गौरहा , शहज़ादी कुरैशी आदि पुलिस अफ़सरों से बात कर रहे थे ।

बिलासपुर सिटी कोतवाली में कांग्रेस नेता पंकज सिंह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं ने थाना का घेराव किया । इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । टी एस सिंह देव के समर्थन में कांग्रेसी नेताओं ने जिंदाबाद के नारे भी लगाए। जानकारी देते चले कि पिछले रविवार को सिम्स में एमआऱआई और एक्स-रे लेने के सवाल पर टेक्नीशियन और कांग्रेसी नेता पंकज सिंह के बीच में कहासुनी हुई। घटना के तीसरे दिन यानी बुधवार को टेक्नीशियन तुलाराम ने सिटी कोतवाली पहुंचकर पंकज सिंह के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया। सिटी कोतवाली पुलिस ने तुलाराम की शिकायत पर एफ आर ए एफ आई आर दर्ज कर लिया है ।पंकज पर आईपीसी की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इसके खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस कैंपस में हजारों की संख्या में नगर विधायक शैलेश पांडे और पंकज के समर्थक जमकर नारेबाजी करते रहे। उधर बंद कमरे में पुलिस के आला अधिकारी समेत काग्रेस विधायक शैलेश पांडे, पंकज सिंह ,शहजादी कुरैशी, अंकित गौरहा एफ़आईआर मुद्दे को लेकर बातचीत लगातार करते रहे।

बाहर आक़र शैलेष पाण्डेय मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए इस घटना को लेकर फ़ट पड़े । उन्होने कहा कि समाचार पत्रों के ज़रिए पता चला कि पंकज़ सिंह के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ की गई है। इस पर नैतिकता के आधार पर पंकज़ सिंह की गिरफ्तारी देने आए थे । साथ ही पुलिस ने पूछने आए थे कि एफआईआर क्यूं दर्ज़ की गई है। उन्हेने कहा कि पुलिस यह नहीं बता पा रही है कि एफआईआर क्यूं दर्ज़ की गई है। पुलिस ने बताया कि ऊपर के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है । पुलिस के अफ़सर यह स्वीकार कर रहे हैं कि अभी मामले की जाँच नहीं की गई है। जब जाँच नहीं की गई है , फ़िर एफआईआर क्यूं दर्ज की गई है,….. इस सवाल का जवाब पुलिस के पास नहीं है ।

शैलेष पाण्डेय ने यह भी कहा कि हम लोग टी एस सिंहदेव के आदमी हैं और क्या पुलिस टी एस सिंहदेव के लोगों को ठोंक रही है। उन्होने याद दिलाया कि पहले गरीबों को राशन बांटते समय ख़ुद उनके ऊपर भी एफआईआर दर्ज़ की गई थी । अब पंकज़ सिंह को निशाना बनाया गया है। जबकि पंकज़ सिंह एक गरीब का इलाज़ कराने के लिए आए थे । शैलेष पाण्डेय ने कोतवाली परिसर में ही मौज़ूद चुट्टू अवस्थी को आगे करते हुए कहा कि इनके परिजन के इलाज़ के दौरान पंकज सिंह सिंह पहुंचे थे । लेकिन उनके ही ख़िलाफ़ एफआईआर कर पुलिस अन्यायपूर्ण कार्रवाई कर रही है। उन्होने कहा कि इसके बावज़ूद गरीबों के लिए लड़ते रहेंगे।

आइए अब यह भी जान लेते हैं कि मामला क्या है…। यह ख़बर पहले ही आ चुक़ी है कि पिछले दिनों शाम के समय चुट्टू अवस्थी अपने भाई को लेकर इलाज़ के लिए सिम्स गए थे । जहाँ उनका एक्स रे और एमआरआई करना था । सिम्स में टेक्नीशियन ने यह कहकर एक्सरे और एमआरआई करने से मना कर दिया कि फ़िल्म नहीं है ।इस पर चुट्टू अवस्थी ने पंकज़ सिंह से बात की । उस समय पंकज़ सिंह राय़पुर में थे । वहां से रात में वापस आकर पंकज़ सिंह सीधे सिम्स पहुंचे औऱ एक्स रे विभाग के कर्मी से बात की । उसने जब फ़िल्म नहीं होने की ज़ानकाऱी दी तो पंकज सिंह ने कर्मी के ही फ़ोन से विभाग के डॉक्टर से बात की । डॉक्टर ने फ़िल्म उपलब्ध होने की जानकारी दी । इस पर विवाद की स्थिति बन गई थी । सिम्स कर्मी ने पंकज़ सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया था । इस बारे में सिम्स के सीसीटीवी फ़ुटेज़ का हवाला देकर पंकज़ सिंह ने मारपीट की घटना से इंकार किया । इस बीच बुधवार को ख़बर मिली कि सिम्स कर्मी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने पंकज़ सिंह के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कर लिया है। इसके बाद विधायक शैलेष पाण्डेय और पंकज़ सिंह के साथ समर्थकों ने कोतवाली पहुंचकर थाने का घेराव कर दिया ।इसके बाद से बिलासपुर शहर मे कांग्रेस की राज़नीति भी गरमा गई है।

close