Dhanteras 2022: दिवाली पर शनि की बदलेगी चाल, इस उपाय से होगा बंपर धनलाभ, देखें

Shri Mi
4 Min Read

Dhanteras 2022: धनतेरस से ही दिवाली के त्योहार की शुरुआत होती है। धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी, भगवान कुबेर और धनवंतरी भगवान की पूजा की जाती है। वहीं इस बार धनतेरस के दिन ही शनि ग्रह का मकर राशि में गोचर भी होने जा रहा है। शनि, मकर राशि में 23 अक्टूबर के दिन सुबह 4 बजकर 19 मिनट पर मार्गी होंगे। (Shani ki chal) शनि के मकर राशि में गोचर का असर सभी राशियों पर पड़ेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Shani ki chal :  त्योतिष के अनुसार धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी, भगवान कुबेर और धनवंतरी देवता की पूजा करने से घर में सुख और समृद्धि आती है और घर धन धान्य से भरा रहता है। धनतेरस के दिन नई चीजें खरीदना काफी शुभ माना जाता है खासतौर पर सोने-चांदी के सिक्के या आभूषण। देखें आज का राशिफल

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-
मेष राशि –
कार्य में तेजी दिखाई देगी….
वाहन एवं मकान संबंधी कार्यो में लाभ की संभावना….
आज लाभ की स्थिति को बनाये रखने के लिए…..
शुक्र से उपाय –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
चावल, दूध, दही का दान करें…
वृषभ –
नौकरी के प्रयास में सफलता मिलेगी….
किसी वरिष्ठ व्यक्ति से सहयोग प्राप्त होगा…
स्कीन एलर्जी संबंधित कष्ट….
शनि के उपाय –
ऊॅ शं शनैश्चराय नमः की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें…..
उड़द या तिल दान करें….
मिथुन –
दोस्तो के साथ बाहर किसी से विवाद संभव…
परिवार से नाराजगी सहनी पड़ सकती है….
एलर्जी संभव….
ऊॅ गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें….
पौधे का दान करें…..
कर्क –
शेयर या लाटरी में अचानक हानि की संभावना…
प्रतिद्वंतिदयों से विवाद या हानि की संभावना….
राहु से संबंधित कष्टों से बचाव के लिए –
ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
सूक्ष्म जीवों को आहार दें..
सिंह –
नये योजना से कार्य करने से सफलता अवश्य प्राप्त होगी…
नये लोगों से व्यवहारिक दूरी बनाये रखना उचित होगा….
असंभावित हानि से बचने के लिए के निम्न उपाय करने चाहिए –
ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…
कन्या –
आज आलस्य रहेगा…..
किसी भी काम में मन नहीं लगेगा साथ ही दुष्प्रचार भी मन खराब कर सकता है…..
मंगल जनित दोषों को दूर करने के लिए –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें..
मसूर की दाल, गुड दान करें…
तुला –
जिम्मेदारी में वृद्धि किंतु लाभ में कमी से तनाव….
व्यसन से अपयश…
राहु कृत दोषों की निवृत्ति के लिए –
ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
काली चीजों का दान करें….
वृश्चिक –
वाहन या मकान में बदलाव….
अपनो से धोखा…
उदर विकार…
सूर्य के निम्न उपाय आजमायें-
ऊ धृणि सूर्याय नमः का जाप कर, अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें,
लाल पुष्प, गुड, गेहू का दान करें,
धनु –
आत्म विश्वास आज फायदेमंद होगा…
कार्यक्षेत्र में सकारात्मक बदलाव भी दे सकता है….
एलर्जीक चीजों से बचें….
शनि से उत्पन्न कष्टों की निवृत्ति के लिए –
‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें,
काले वस्त्र का दान करें…
मकर –
धार्मिक स्थल की यात्रा के योग….
जीवनसाथी को स्वास्थगत कष्ट…
मंगल के दोषों की निवृत्ति के लिए –
ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें..
मसूर की दाल, गुड दान करें…
कुंभ –
व्यवसायिक अपयश की संभावना….
प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता….
चंद्रमा के निम्न उपाय करें –
ऊॅ श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें…
दूध, चावल, का दान करें…
मीन –
आज घर पर मेहमान आने के योग….
घरेलू व्यवस्था गड़बड़ हो सकती है…
बजट बिगड़ने से मानसिक तनाव…
गुरू के लिए निम्न उपाय करें-
ऊॅ गुं गुरूवे नमः का जाप करें…
कुल पुरोहित, ब्राह्ण्य को यथासंभव दान दें…

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close