Sherlyn Chopra Oops Moment: ब्रालेस आउटफिट को बार-बार संभालती दिखीं शर्लीन, यूजर्स ने लगाई जमकर फटकार

Sherlyn Chopra
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sherlyn Chopra Oops Moment: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल शर्लीन चोपड़ा आए दिन किसी न किसी वजह के चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं.

शर्लीन अक्सर अपने बयानों के चलते नई-नई कॉन्ट्रोवर्सिज़ क्रिएट करती रहती हैं. इसके अलावा अपने रिवीलिंग आउटफिट्स के चलते भी वह हमेशा यूजर्स के निशाने पर बनी रहती हैं. इसी बीच शर्लीन चोपड़ा का नया वीडियो सामने आया है. जहां फैशन के चक्कर में एक्ट्रेस का उप्पस मूमेंट कैमरों में कैद हो गया है.

दरअसल शर्लीन चोपड़ा को मुंबई एयरपोर्ट पर कैप्चर किया गया. जहां वह लूज पैंट और मैचिंग ब्रालेस क्रॉप टॉप पहनकर पहुंची थी. हालांकि इस आउटफिट में वह कितनी अनकंफर्टेबल थी ये इस वीडियो को देखकर साफ नजर आ रहा है. शर्लीन बार-बार अपने क्रॉपटॉप को ठीक करती हुई नजर आ रही थीं.

इतना ही नहीं इस दौरान उनका उप्पस मूमेंट भी कैमरों से बच नहीं पाया. हालांकि शर्लीन ने कैमरे के सामने अपना पूरा कॉन्फिडेंस दिखाया.

लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने शर्लीन चोपड़ा को जमकर फटकार लगाई है. उनका कहना है कि एयरपोर्ट के लिए इस तरह के कपड़े पहनने की क्या जरूरत है. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि फोटोशूट्स और फिल्मों के वक्त समझ आता है कि ऐसे कपड़ें पहनने पड़ते हैं. लेकिन रियल लाइफ में ऐसा करने की क्या जरूरत है. कुछ लोगों ने शर्लीन को राखी सावंत से भी कम्पेयर किया है. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि कपड़े पहनने में शर्म आती है मैडम को.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि ऐसे कपड़े मत पहना करो प्लीज़. बता दें, 14 अप्रैल को, जुहू पुलिस स्टेशन में मुंबई के एक फाइनेंसर के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने के बाद शर्लीन चोपड़ा काफी खबरों में छाई थीं.

heat stroke: लू लगने पर रोगी को सबसे पहले दें ये 3 चीजें
READ

अपनी शिकायत में उन्होंने दावा किया था कि उस व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. हालांकि अपने इस बयान के साथ उन्होंने ये भी बताया था कि उस शख्स ने उन्हें एक म्यूजिक वीडियो में फीचर करने की बात कही थी.