संविलियन के लिए DPI ने दिए निर्देश,इस तारीख तक जिला व संभाग से जाएगी वरिष्ठता सूची

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर।शनिवार को डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने संविलियन की तैयारियों को लेकर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करने के बाद अब समय सारणी की तैयारी के बीच सभी जिला पंचायत सीईओ को निर्देश जारी किया है।जिससे पंचायत विभाग के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों को 1 नवंबर से शिक्षा विभाग में संविलियन किया जा सके।डीपीआई द्वारा जारी आदेश में सभी जिला पंचायत सीईओ से 20 अक्टूबर तक 2 साल या 2 साल से ज्यादा की सेवा पूरी कर चुके शिक्षा कर्मियों की लिस्ट मांगी गई है। जिससे 1 नवंबर को सभी शिक्षकों के संविलियन का निर्देश जारी किया जा सके।सीजीवाल के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने,यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

आदेश में उल्लेख है कि पंचायत एवं नगरीय निकाय के शिक्षाकर्मी जिन्होंने 2 साल या 2 साल से अधिक की सेवा अवधि पूर्ण कर ली है। एजुकेशन और ट्राइबल विभाग के संविलियन का प्रस्ताव अलग-अलग प्रारूपों में 20 अक्टूबर तक डीपीआई कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात का उल्लेख है।

close