आकाशीय बिजली से शिवम् की मौत..10 बच्चे सिम्स में भर्ती..मौके पर पहुंचा प्रशासन..विधायक सभापति की दौरा…बेहतर इलाज का दिया निर्देश

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
बिलासपुर—-आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 10 बच्चे झुलस गए है। इसमें कक्षा 6 के एक बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई है। इसके अलावा दो बच्चो की स्थिति नाजुक है। जबकि 7 बच्चो की स्थिति सामान्य है । सभी बच्चों का इलाज सिम्स में चल रहा है।
 
                जानकारी देते चलें कि सीपत क्षेत्र के ग्राम मचखण्डा स्थित अय्यूब खान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप आकाशीय बिजली गिरने से पढ़ाई कर रहे 10 बच्चे झुलस गए है। घटना के बाद सभी बच्चों को तत्काल बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान कक्षा 6 वीं में पढ़ने वाले छात्र शिवम पिता शेषनारायण उम्र 12 वर्ष की मौत हो गई है।
 
           कक्षा 6 वीं की आलिया पिता गुलजार अली उम्र 11 वर्ष को बिजली से झुलसने के कारण बर्न यूनिट में भर्ती किया गया है। कक्षा 12 वी का छात्र मिथलेश केंवट पिता सुरेश केंवट उम्र 17 वर्ष दोनों मचखण्डा निवासी को सर में चोंट आई है।
 
                   इसके अलावा चेतन यादव पिता सीताराम प्रसाद यादव उम्र 11 वर्ष कक्षा 6 वीं,अंजलि मरावी पिता मान सिंह मरावी उम्र 17 वर्ष कक्षा 12 वीं ग्राम मंजुरपहरी, रचना पिता संपतलाल गंधर्व उम्र 11 वर्ष कक्षा 6 वीं, सायरा बानो पिता सफदर अली उम्र 11 वर्ष कक्षा 6 वीं, सोमराज पिता चंद्रपाल उम्र 11 वर्ष कक्षा 6 वीं, प्रदीप यादव पिता दिलेश्वर यादव उम्र 14 वर्ष कक्षा 9वी, भूपेंद्र साहू पिता दिनेश साहू उम्र 15 वर्ष कक्षा दसवीं ये सभी बच्चे मचखण्डा के रहने वाले है। सभी की स्थिति बहरहील सामान्य है।
 
खिड़की पकड़ कर खड़े थे छात्र..तभी हुआ हादसा
 
             बाहर झमाझम बारिश हो रही थी। बारिश और ओले का मज़ा लेने अपने स्कूल कक्ष की खिड़की पकड़कर शिवम और आलिया बाहर का नज़ारा देख रहे थे। ठीक उसी समय अचानक बिजली चमकी.. झटका खिड़की के ग्रिल में लगा।  शिवम दूर जा गिरा गिरने से उसके सर पर गहरी चोंट आई जबकि आलिया के हाथ पैर बुरी तरह झुलस गए।
 
ऊपर की मंजिल में हुआ है हादसा..150 बच्चे थे स्कूल में
 
               घटना के समय स्कूल में 150 से अधिक विद्यार्थी थे।  इनमें से कक्षा 6,7,8 और 12 वीं के बच्चे पहली मंजिल पर थे। घटना में मृत और आहत सभी 10 बच्चे ऊपरी मंजिल पर थे। फिलवक्त बारिश भी जमकर हो रही थी। बिजली की आवाज सुनकर प्राचार्य इदरीश खान समेत सभी शिक्षक स्कूल में  ही मौजूद थे।
 
0विधायक डॉ बांधी,शैलेश पांडेय,अंकित गौराहा सिम्स पहुँचे
 
घटना की जानकारी मिलते ही विधानसभा उप नेता प्रतिपक्ष और मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी,शहर विधायक शैलेश पांडेय, जिला पंचायत सभापति अंकित गौराहा सिम्स पहुचे। बच्चो के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जाहिर किया। साथ ही सभी नेताओं ने चिकित्सकों से मुलाकात वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ ही सिम्स प्रबंधन को बेहतर इलाज का निर्देश भी दिया।
 
तहसीलदार तुलसी राठौर ने किया स्कूल का निरीक्षण
 
स्कूल में गाज गिरने की खबर के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही सीपत अतिरिक्त तहसीलदार तुलसी राठौर और नायब तहसीलदार नीलिमा अग्रवाल ने मचखण्डा पहुँचकर स्कूल का निरीक्षण किया । स्थिति का जायजा लिया । तुलसी राठौर ने बताया कि स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने का निशान नही है।  लेकिन स्कूल बिल्डिंग के करीब ही गिरने से यह स्थिति निर्मित हुई है। सिम्स में भर्ती सभी बच्चो के स्वास्थ्य और इलाज को गंभीरता से लिया जा रहा है।
 
 शिवम की विधायक शैलेश ने की थी तारीफ
 
           अय्यूब खान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीन दिन पूर्व शनिवार को स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया था।मृ तक शिवम ने भी भाग लिया था । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक शौलेश पांडेय ने शिवम् की तारीफ भी की थी। लेकिन उसे क्या पता था कि वह उसके जीवन का आखरी कार्यक्रम साबित होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now
TAGGED:
close