श्लोक ध्वनि फाउंडेशन द्वारा ग़ज़ल संध्या का आयोजन लखीराम अग्रवाल स्मृति सभागार में शनिवार को, राजेश सिंह देंगे प्रस्तुति

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर ।श्लोक ध्वनि फाउंडेशन बिलासपुर द्वारा 4 दिसंबर शनिवार को शाम 6 बजे से लखीराम ऑडिटोरियम में अल्फ़ाज़ और आवाज़ ग़ज़ल संध्या का आयोजन किया जा रहा है।फाउंडेशन के डायरेक्टर श्रीकुमार और सुमित शर्मा ने बताया कि अल्फ़ाज़ और आवाज़ दुबई,लंदन,हैदराबाद,रायपुर,दिल्ली मुम्बई लखनऊ आदि बड़े शहरों के बाद आपके शहर बिलासपुर में आयोजित हो रहा है जिसमे देश के बड़े शायर अजय पाण्डेय ‘सहाब’ और ग़ज़ल गायक राजेश सिंह अपनी प्रस्तुति देंगे।

अजय ‘सहाब’ जी देश में उर्दू शाइरी का एक स्थापित नाम हैं।उन्होंने रिवायती और ज़दीद शायरी में अपना नया रंग घोल कर सहजता से बड़ी बात कहने में सफलता पाई है।देश के बड़े ग़ज़ल गायकों जिसमे जगजीत सिंह ,पंकज उदास ,भूपेंद्र सिंह ,तलत अज़ीज़ ,चंदन दास ,सुदीप बैनर्जी ,उस्ताद गुलाम अब्बास खान साहब,रेखा भारद्वाज ने उनकी ग़ज़लों को अपनी आवाज़ दी है।वे साहिर सम्मान और the national smile award जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजे जा चुके हैं।उनके द्वारा लिखे साहिर लुधियानवी के गीतों के नए अंतरे उन गीतों को और भी खूबसूरत बना देते हैं।

राजेश सिंह हरदोई यूपी में जन्में ग़ज़ल गायकी में देश विदेश में तेजी से मकबूल हो रहे हैं।जहाँ उनके आवाज़ में एक ठहराव है …वहीं उनमें लफ़्ज़ों की पेशगी का नाज़ुक अंदाज़ भी है ,जो उन्हें इस दौर का अलहदा ग़ज़ल गायक बनाता है।उनके गाये ग़ज़लों नज़्मों को youtube पर करोड़ों की व्यू मिली है।शहरयार,निदा फ़ाज़ली,ग़ालिब, अमीर खुसरो,अहमद फ़राज़, नासिर काज़मी अजय ‘सहाब’और कई शायरों के अशआर को उन्होंने संगीतबद्ध किया है।

close