कोरोना मरीजों में कमी..कलेक्टर का आदेश..शर्तों पर खुलेंगे कोचिंग सेन्टर

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—जिला प्रशासन प्रमुख डॉ.सारांश मित्तर ने बताया कि भारत सरकार के गाइड लाइन के अनुसार कोरोना काल में कोचिंग सेन्टर समेत अन्य संस्थनों को शर्तों के पालन के साथ खोलने का आदेश दिया गया है।

                       कलेक्टर डॉ. मित्तर ने बताया कि बिलासपुर जिला में कोविड 19 पाजीटिव मरीजों की संख्या में कमी आयी है। इस बात को ध्यान में रखते हुए  भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार शर्तों को पूरा करते हुए कोचिंग संस्थानों के  साथ अन्य संस्थाओं को संचालित करने का आदेश दिया जाता है।

                  डॉ. मित्तर ने कहा कि यदि कोई संस्था निर्देशों का पालन करते हुए नही पाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। लेकिन इस दौरान कोचिंग संस्थाओं और अन्य फर्मों को आनलाइन क्लासेस को पूर्ववत संचालित किया जाता रहेगा।

             आदेश में बताया गया है कि संस्थाओं को संचालित करने के दौरान कोविड 19 सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखना अनिवार्य होगा। मामले को लेकर पढ़ें जिला प्रशासन कार्यालय से जारी 22 बिन्दु का आदेश पत्र।

TAGGED: , ,
close