शिक्षा विभाग कर रहा लगातार कार्रवाई

Shri Mi
2 Min Read

सूरजपुर/   कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी विनोद रॉय ने संकुल प्राचार्याे को निर्देशित किया है कि सभी प्राचार्य अपने संकुलों का लगातार निरीक्षण करा जानकारी जिला कार्यालय में प्रेषित करें। इसी तारतम्य में 02 दिसम्बर 2022 को स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में श्री संतोष कुमार शर्मा शिक्षक मानी, किरण चौरसिया शिक्षक मानी, कु. जुलेता तिर्की सहा. शिक्षक प्रा.शा. कोदवारीपारा, श्री धीरज पटेल सहा.शि. नवापारा बटई, श्री रामूराम मानिक प्रधान पाठक मा.शा. चांचीडांडी, हेमन्त कुमार सहा.शि. प्रा.शा. नरवापारा सौतार, श्री चन्द्रधन सिंह सहा. शि. प्रा.शा. चिटकापारा, श्री डी.पी. राजवाड़े प्रधान पाठक मा.शा. परमेश्वरपुर, श्री प्रमोद कुमार टोप्पो सहा.शि. प्रा.शा. कोड़ाकूपारा नवाडीह, श्री बेचन राम मरपच्ची प्रधान पाठक मा.शा. पम्पानगर, श्री रामहित राम प्रधान पाठक प्रा.शा. अक्षयपुर, श्री राकेश सिह सहा. शि. प्रा.शा. माझापारा, श्री जगत सिंह सहा.शि. प्रा.शा. साल्ही, श्री मोहन सिंह सहा.शि. प्रा.शा. खोरखोरीपारा, श्रीमती पूनम सिंह सहा.शि. प्रा.शा. मनवारपारा, श्री सागीर आलम शिक्षक मा.शा. पस्ता, श्री सुखदेव नेताम प्रधान पाठक मा.शा. खोरखोरीपारा, श्री कृष्ण कुमार यादव शिक्षक मा.शा.. पतरापाली. श्री महेन्द्र पटेल शिक्षक पतरापाली, विकासखण्ड, प्रतापपुर श्री विनोद कुमार सिंह प्रधान पाठक मा.शा. सलका, श्री चंदन साय शिक्षक मा.शा. श्यामपुर, श्री अमरजीत सिंह शिक्षक मा.शा. वृन्दावन, श्री परस राम शिक्षक मा.शा. रामेश्वरनगर विकासखण्ड प्रेमनगर, श्रीमती ज्योति एक्का शिक्षक मा.शा. मोहरसोप, श्री अर्जुन पण्डो सहा.शि. प्रा.शा. जेल्हा, श्री राजमन पण्डो सहा.शि. प्रा.शा. बसनारा विकासखण्ड, प्रेमनगर इसके अतिरिक्त अन्य शिक्षकों को अनुपस्थित पाये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close