जिला शिक्षा कार्यालय के विभिन्न वर्गों के 33 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

Shri Mi
4 Min Read

जशपुरनगर-कलेक्टर महादेव कावरे ने आज जिला शिक्षा कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय परिसर का मुआयना करते हुए कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी, छात्र सुरक्षा योजना, लोक सेवा गारंटी योजना के तहत दी जाने वाली सेवाओं इत्यादि की जानकारी ली। कलेक्टर ने कार्यालय परिसर की स्थापना, आवक-जावक, छात्रवृत्ति,  राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान सहित अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया, इस दौरान किसी भी कर्मचारियों के टेबल पर नेम प्लेट नही पाया गया, उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को अविलम्ब सभी कर्मचारियों के टेबल पर नेम प्लेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में साफ- सफाई के साथ ही दस्तावेजो एवं रिकार्डो को उचित तरीके से सन्धारीत कर व्यवस्थित रखने की हिदायत दी।इस हेतु कार्यालय में रेक इत्यादि की व्यवस्था करने की बात कही।

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री कावरे द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दी जाने वाली सेवाओं के सम्बंध में जानकारी लेते हुए कार्यालय परिसर में लोक सेवा गारंटी का बोर्ड प्रदर्शित न होने, एवं लोक सेवा गारंटी के तहत दी जाने वाली सेवाओं का उचित प्रारूप में पंजी सन्धारीत नही पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने श्री कुजूर को लोक सेवा गारंटी के पंजी को सन्धारीत करने एवं कार्यालय में बोर्ड प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन कर अपूर्ण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी।

कलेक्टर श्री कावरे ने  निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अनुपस्थित मिलने वाले 17 कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी के 11 कर्मचारी एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के 5 कर्मचारियों सहित कुल 33 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने  जिला शिक्षा कार्यालय में  सहायक प्रोग्रामर के पद पर कार्यरत श्री अजय बेस के विगत माह  कोविड -19 संक्रमित होने के बाद से अब तक कार्यालय में अनुपस्थित रहने पर नाराजगी प्रकट की। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 संक्रमित होने का कारण बताकर इस प्रकार  लंबी अवधि तक कार्यालय में अनुपस्थित रहना बर्दाश्त नही की जाएगी। कलेक्टर ने अजय बेस पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए  सभी कर्मचारियों को कार्यालयीन समय पर उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने की हिदायत दी।

कलेक्टर श्री कावरे ने सहायक परियोजना अधिकारी बी.पी जाटवर, श्री सुरेश तिर्की, सहायक प्रोग्रामर अजय बैस, सहायक शिक्षक नदीप अहमद, सहायक ग्रेड-03 श्री संजू भगत,  भृत्य श्रीमती इंद्रमणी भगत, ब्रज किशोर साय, मीना सोनवानी,  विकास भगत,  मुकेश प्रसाद, श्रीमती बिमला बाई, श्री अमित भगत, भूपेन्द्र सिंह, प्रभात सहाय,श्री किशुन राम जगत, श्री परमेश्वर सिंह, सहायक ग्रेड-02 श्री नरेन्द्र राम, श्रीमती माला सिन्हा, लिबनुस एक्का, श्री बंधुराम निराला, श्री प्रदीप कुजूर, श्री  रवि कुमार भगत, डाटा एन्ट्री आपरेटर श्री नंदकिशोर चैहान, श्री लालमन साय, सहायक गे्रड-03 श्री जगेराम, श्री कुंवर साय, कृष्णा भगत, वाहन चालक श्री निर्मल भगत, डी.ओ.सी भारत स्काउट गाईड श्री रूपेश पाणीग्राही, पीटीआई श्री कमल भगत, सहायक ग्रेड-03 अरविंद लकड़ा, डाटा एन्ट्री आपरेटर श्री अभय दत्त बघेल, प्रकाश सिन्हा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close