CM का इन्सपैक्शन-BMO और स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को कारण बताओ NOTICE

Shri Mi
1 Min Read

लटोरी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा संभाग के विधानसभाओं के दौरे पर निकले हैं। दौरे में उन्होंने अनेकों विकास कार्यों की सौगात दी है। भेंट मुलाकात प्रोग्राम के दौरान श्री बघेल ने कहा कि स्कूलों में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर की जाएगी अनुशासनात्मक कार्यवाही।उन्होंने कहा कि शिक्षक पूरी ईमानदारी से करें कर्तव्यों का निर्वहन करें।बता दे कि युवक नरेंद्र साहू ने बिहारपुर भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सामने शासकीय शिक्षकों द्वारा लापरवाही की बात उठाई थी।जिस पर श्री बघेल ने स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता से जुड़ा मुद्दा उठाने पर की युवा नरेंद्र की सराहना भी की।इसी कड़ी मे मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों से हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने  लटोरी स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण भी किया।निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर मैंटेन ना होने पर सीएम ने कड़ी नाराजगी जतायी है।मिली जानकारी अनुसार लापरवाही बरतने पर बीएमओ और स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पर कार्रवाई के निर्देश दिये है। इधर दोनों अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने कलेक्टर को दिया निर्देश।अपने इन्सपैक्शन मे सीएम ने दवाइयों और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी ली।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close