कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य की ड्यूटी में अनुपस्थित 42 अधिकारियों- कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।अपर कलेक्टर एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य रायपुर की प्रभारी अधिकारी श्रीमती पदमिनी भोई ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य की ड्यूटी में अनुपस्थित 42 अधिकारियों कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने इन सभी को न्यू सर्किट हाउस स्थित कंट्रोल रूम में अनुपस्थिति के उचित कारण के साथ समक्ष में उपस्थिति होने को कहा है। आदेश की अवेहलना किए जाने पर उनके विरूद्व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 तथा एपेडमिक डिसीसेस एक्ट 1857 के तहत अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।इसके तहत प्रमिला होड़, श्वेता अमित सिरपुरकर, श्रीमती अमनाअजीत ,कुमारी अनुपमा लकड़ा, दीप्ति समीकर, श्रीमती सुलोचना साहू, श्रीमती राम सुन्निसा, कुमारी पूजा जामकुड़कर, नमिता मसीहा ,श्रीमती सोसन केरकेट्टा, श्रीमती जान्हवी यदु ,श्रीमती प्रभा साहू ,रंजना कुशवाहा ,अर्पिता अग्रवाल ,श्रीमती मनीषा अग्रवाल, श्री शैल शर्मा, श्रीमती अफसाना परवीन, अंजना दुबे, श्रीमती विजय लक्ष्मी वर्मा, श्रीमती गौरी नामदेव, श्री लोकेश कुमार साहू ,सरिता स्वर्णकार ,श्रीमती गरिमा साकर, इफ्तेखारून्निशा कुरेशी, श्रीमती जीवन लाल शर्मा,कविता शर्मा ,मंजू सुतवने,निशा शर्मा, नंदनी वर्मा, निधि महानंद, नम्रता भोसले, सुश्री कामिनी जांगड़े, श्री राम दास बैरागी ,वंदना तिवारी, जयंती श्रीवास,पार्वती वर्मा, भारती सिन्हा ,श्रीमती ज्योति चंद्रवंशी, श्रीमती बसंती सोनापती,श्रीमती आशिमा अंजुम, श्रीमती देवकी सिंह एवं श्री आशीष बंजारे को नोटिस जारी किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close