Shravana Putrada Ekadashi 2024: श्रावण पुत्रदा एकादशी पर्व का विशेष महत्व माना गया है
Shravana Putrada Ekadashi 2024, Sawan Putrada Ekadashi 2024 Kab Hai: हर साल सावन मास में पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाता है. पंचांग के अनुसार, पुत्रदा एकादशी का व्रत सावन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर किया जाता है. इसे पुत्रदायी एकादशी भी कहा जाता है. धार्मिक दृष्टि से इस एकादशी की अत्यधिक मान्यता होती है. ऐसा माना जाता है कि सावन के महीने में श्रीहरि चतुर्मास के चलते निद्रा में होते हैं. ऐसे में भगवान विष्णु की पूजा कर भक्त उनसे अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करते हैं.
Shravana Putrada Ekadashi 2024, Sawan Putrada Ekadashi 2024 Kab Hai: श्रावण पुत्रदा एकादशी के दिन विवाहित महिलाएं पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिए भगवान विष्णु के निमित्त व्रत रख विधि-विधान से लक्ष्मी नारायण जी की पूजा करती हैं. श्रावण पुत्रदा एकादशी का व्रत स्त्री और पुरुष दोनों ही कर सकते हैं.
Shravana Putrada Ekadashi 2024, Sawan Putrada Ekadashi 2024 Kab Hai: धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत के पुण्य-प्रताप से नवविवाहित दंपतियों को पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है. साथ ही, विवाहित महिलाओं के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है.वहीं, सामान्यजनों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
Shravana Putrada Ekadashi 2024, Sawan Putrada Ekadashi 2024 Kab Hai: धार्मिक मान्यतानुसार पुत्रदा एकादशी का व्रत करने पर भक्तों को अक्षय फलों की प्राप्ति होती है और मृत्योपरांत वैकुंठ लोक मिलता है. यह एकादशी जीवन में खुशहाली और संतान प्राप्ति के लिए विशेष मानी जाती है. आइए जानतें हैं कि इस माह कब रखा जाएगा पुत्रदा एकादशी का व्रत और भगवान विष्णु की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है.
पुत्रदा एकादशी 2024 तिथि (Shravana Putrada ekadashi 2024 Tithi)
श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 15 अगस्त को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी. वहीं, इस एकादशी तिथि का समापन 16 अगस्त को सुबह 09 बजकर 39 मिनट पर होगा.
पुत्रदा एकादशी का व्रत कब है? (Sawan Putrada Ekadashi 2024 Date)
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल सावन पुत्रदा एकादशी का व्रत इस बार 16 अगस्त, शुक्रवार के दिन रखा जाएगा. वैष्णव समाज के लोग भी 16 अगस्त को श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत रख जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं.
सावन पुत्रदा एकादशी पारण समय 2024 (Sawan Putrada Ekadashi Vrat Parana)
पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने वाले लोग अगले दिन 17 अगस्त को सुबह 05 बजकर 51 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 05 मिनट तक व्रत का पारण कर सकते हैं.
पुत्रदा एकादशी 2024 पूजा शुभ मुहूर्त (Shravana Putrada ekadashi shubh muhurat)
पुत्रदा एकादशी की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह के समय माना जाता है. इस दिन सुबह 9 बजकर 39 मिनट पर भद्राकाल का योग है और इस योग में पूजा करने पर भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है. इस दिन प्रीति योग भी बन रहा है. यह योग दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर बनेगा. इन दोनों योग के समय भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक को भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
पुत्रदा एकादशी व्रत का महत्व (Sawan Putrada Ekadashi significance)
धार्मिक मान्यता के अनुसार, पुत्रदा एकादशी का व्रत करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और मृत्यु के बाद वैकुंठ लोक की प्राप्ति होती है. ऐसा कहा जाता है कि इस व्रत को करने से घर में धन धान्य भर जाता है. मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने से श्रीहरि नारायण के साथ मां लक्ष्मी की भी असीम कृपा प्राप्त होती है. पौराणिक कथा के अनुसार, इस व्रत के पुण्य से राजा महीजित महिष्मती को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी, इसलिए इस एकादशी का नाम पुत्रदा एकादशी है. इस व्रत को करने से आपकी खाली झोली भी भर सकती है. इस तिथि पर वैष्णव समाज के लोग भी भगवान विष्णु की पूजा करते हैं.