Sidhu Moosewala Song: रिलीज हुआ सिद्धू मूसेवाला का नया गाना ‘मेरे ना’, 10 मिनट में मिले एक मिलियन से ज्यादा व्यूज

Shri Mi
3 Min Read

Sidhu Moosewala New Song: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Moosewala) ने अपनी आवाज से लोगों को खूब दीवाना बनाया था. वहीं आज वो भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन एक से बढ़कर एक हिट गानों की वजह से लोग आज भी उन्हें याद करते हैं. वहीं आज यानी 7 अप्रैल को उनका एक नया गाना रिलीज किया गया है, जिसका टाइटल है ‘मेरा ना’.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बीते साल सिद्धू मूसेवाला(Sidhu Moosewala) को गोली मारी गई थी, जिस वजह से उनका निधन हो गया था. उनकी मौत ने परिवार के साथ-साथ उनके चाहने वालों को भी झकझोर कर रख दिया था. वहीं उनके पिता बलकौर सिंह ने आने वाले 7-8 सालों तक अपने बेटे के गाने रिलीज करते रहने का ऐलान किया था.

तीसरा गाना है ‘मेरा ना’

सिद्धू मूसेवाला के रिलीज हुए इस नए गाने यानी ‘मेरा ना’ को काफी पसंद किया जा रहा है. निधन के बाद रिलीज हुआ ये उनका तीसरा गाना है. इससे पहले भी उनके दो और गाने रिलीज हो चुके हैं.

10 मिनट में 1 मिलियन व्यूज

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके गाने लोगों को खूब पसंद आते थे. वहीं ये सिलसिला उनके गुजर जाने के बाद भी जारी है. उनके इस गाने पर भी लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं. रिलीज होने के 10 मिनट के अंदर ही इस गाने को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बता दें, जहां इस गाने में आवाज सिद्धू मूसेवाला की है तो वहीं इसके लिरिक्स नाइजीरियन सिंगर बरना बॉय ने लिखे हैं और म्यूजिक स्टील बंग्लेज ने दिए हैं. उनके हर सॉन्ग की तरह ये गाना भी सुनने में काफी शानदार लग रहा है.

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

इस गाने को सुनने के बाद सिद्धू मूसेवाला के चाहने वाले इमोशनल नजर आ रहे हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी दिल की बात लिखकर सिंगर को याद कर रहे हैं. चलिए आपको कुछ लोगों के रिएक्शन्स दिखाते हैं.इस वीडियो के नीचे ज्यादातर फैंस “लेजेंड्स कभी मरते नहीं” लिख कर कमेंट कर रहे हैं. एक दूसरे फैन ने लिखा, “तुम्हें याद कर रहा हूं ब्रो, आप हमेशा टॉप पर.” एक और दूसरे फैन ने लिखा, “आत्मा को शांति मिले. लेजेंड्स तब तक नहीं मरते जबतक उन्हें भुलाया ना जाए.” वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए इस गाने को शानदार बताया.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close