रविवार को बिल्हा विधायक धरम कौशिक के निवास के समक्ष हवाई सुविधा समिति का मौन धरना

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति 19 जून रविवार छत्तीसगढ़ विधानसभा ने नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक के निवास के समक्ष मौन धरना देगी। समिति ने कहा कि यह आंदोलन कौशिक के निवास के समक्ष इस लिये किया जा रहा है क्योकि केन्द्र में भाजपा की सरकार और प्रदेश विधानसभा में कौशिक विधायक दल के नेता है। गौरतलब है कि लगातार मांग किये जाने के बावजूद बिलासपुर से देश के चारो दिशाओं में महानगरों तक के हवाई मार्ग न तो उड़ान योजना में शामिल किये गये और न ही बिलासपुर से हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली की सीधी उड़ानों के संबंध में कोई प्रगति हुई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

समिति ने आगे बताया कि उड़ान योजना में शामिल होने पर एयरलाईन कंपनी को सब्सिडी मिलती है जिसके कारण एयरलाईन कम्पनियां नये मार्गो पर हवाई सुविधा देने के लिये प्रोत्साहित होती है। पूर्व में 2018 उड़ान 3.0 योजना के तहत बिलासपुर-कोलकाता और बिलासपुर-दिल्ली मार्ग शामिल भी था परन्तु उस वक्त एयरपोर्ट तैयार न होने के कारण कोई एयरलाईन कंपनी नही आई। उसके बाद उड़ान 4.0 या उड़ान 4.1 योजना में बिलासपुर से किसी भी महानगर के हवाई मार्ग शामिल नहीं किये गये।

बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिये अत्यंत आवश्यक नाईट लैडिंग सुविधा में भी केन्द्र सरकार का अड़ंगा लगा हुआ है क्योंकि रनवे के बाहर करीब 300 मीटर तक जो उपकरण लगने है वह जमीन सेना की है। सेना से जमीन वापसी का प्रस्ताव विभिन्न औपचारिकताओं में लंबित पड़ा है परन्तु सेना यह स्पष्ट कर चूकि है कि उसने अपना चकरभाठा प्रोजेक्ट ड्राप कर दिया है। ऐसी स्थिति में सेना नाईट लैडिंग के उपकरण लगाने की अनुमति एयरपोर्ट प्रबंधन को दे सकती है। भले ही भूमि हस्तातरण की औपचारिकताये बाद में पूरी हो।

आज धरने में समिति के द्वारा दिया गया महाधरना जारी रहा। आज के महाधरने में आगमन के क्रम से सर्वश्री देवेन्द्र सिंह ठाकुर, बद्री यादव, पप्पू पिप्ले, मनोज श्रीवास, गोपाल दुबे, नवीन वर्मा, समीर अहमद, अनील शुक्ला, महेश दुबे, विजय वर्मा, राकेश शर्मा, संत कुमार नेताम, नरेश यादव, मोहन जायसवाल, चित्रकांत श्रीवास, अकिल अली, दीपक कश्यप, संदीप शर्मा, कमल सिंह, प्रकाश बहरानी, मनोज मुंडा, अनिल गुलहरे, पवन पाण्डेय एवं सुदीप श्रीवास्तव उपस्थित हुये। समिति ने सभी सदस्यों और नागरिकों से 19 जून सुबह 10 बजे रायपुर रोड़ स्थित धरमलाल कौशिक के निवास ग्राम परसदा पहुचने की अपील की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close