तीन जिला कलेक्टरों के तबादले पर सिंहदेव बोले – प्रतिपक्ष के दबाव में उठाया गया कदम

Shri Mi

रायपुर।भाजपा प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने बलरामपुर व जशपुर के कलेक्टरों को हटाए जाने पर प्रतिक्रिया देते कहा कि प्रतिपक्ष के दबाव में प्रदेश सरकार ने कलेक्टरों को हटाने का फैसला लिया है। ये निश्चित ही प्रतिपक्ष की जीत है। जिस तरह के कलेक्टर बलरामपुर ने राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जनजातियों की सदस्यों की जीवन रक्षा व जशपुर कलेक्टर में दिव्यांग बेटियों के अनाचार के मामले ठोस कदम नहीं उठाया है। जिससे लेकर पूरे प्रदेश में नाराजगी व्याप्त था। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरे प्रदेश मामले की उच्च स्तरीय जांच व दोषियों पर ठोस कार्रवाई मांग करती रही हैं। जिसके बाद ही प्रतिपक्ष के दबाव में आकार प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश वक्ता सिंहदेव में प्रदेश सरकार से मांग की है कि यह कार्रवाई ही पर्याप्त नहीं है। इन सबके बाद भी दोनों मामलों के दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिये। स्थानीय स्तर पर प्रशासन को इन मामलों पर पर्दा डालने से बचना चाहिये। इसके साथ ही उच्च अधिकारियों को हटाने से काम नहीं चलेगा। पंडों जनजाति के संरक्षण के दिशा में ठोस कदम उठाना होगा व दिव्यांग बेटियों के न्याय व संरक्षण के लिए मजबूत इच्छा शक्ति से प्रदेश सरकार को काम करना होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close