लूटपाट के आरोपी पकड़ाए…मोबाइल और मोटरसायकल जब्त…मुलमुला के रहने वाले हैं शातिर

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

IMG-20170910-WA0014बिलासपुर— बिलासपुर पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल की लूट पाट करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए दोनो आरोपी जांजगीर चांपा जिला के रहने वाले हैं। पुलिस ने चोरी की मोबाइल और लूटपाट के समय प्रयोग में किए गए मोटर सायकल को जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के कौड़िया के राहुल राठौर पिता तेजराम राठौर श्मशान घाट के सामने रूककर मोबाइल पर इन्टनेट चला रहा था। ठीक उसी समय मोटरसायकल सवार दो युवक झपट्टा मारते हुए  मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना 17 अगस्त की शाम करीब साढ़े 6 बजे की है। प्रार्थी ने 21 अगस्त को थाना पहुंचकर शिकायत की थी।

                                         सीपत पुलिस ने मामले को साइबर के हवाले किया। पतासाजी के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मुलमुला थाना क्षेत्र के दो युवक राहगीरों से मोबाइल लूटपाट करते हैं। दोनो को पकड़कर मनौवैज्ञानिक रूप से पूछताछ की गयी । अंत में दोनों ने जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपियों का नाम ओमप्रकाश नोरगे पिता कृष्ण कुमार नोरगे उम्र 22 साल और राजेन्द्र कुमार नोरगे पिता मिठाईलाल नोरगे उम्र 20 साल है। मोबाइल लूटपाट के दोनों आरोपी सागरपारा नरियरा थाना मुलमुला जांजगीर चांपा के रहने वाले हैं। दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 392,34 का मामला दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।

close