उद्यानिकी काॅलेज व जनजातीय शोध संस्थान हेतु स्थल चयन की कवायद तेज,कलेक्टर ने किया निरीक्षण..साथ ही स्कूल,अस्पताल,सामुदायिक सर्वे कार्यो का लिया जायजा

Chief Editor
3 Min Read

सूरजपुर।कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज स्वास्थ्य ,षिक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने प्रतापपुर तहसील के ग्राम करसी, सिलफिली पहुंच कर राजस्व एवं वन सीमा से लगी भूमि स्थल का अवलोकन करते हुए उद्यानिकी महाविद्यालय के लिए स्थल का निरीक्षण किया तथा स्थल में पहुंचने के लिए मार्गों की जानकारी लेते हुए नक्षा का अवलोकन किया और उद्यानिकी महाविद्यालिय के लिए उचित सर्वे करते हुए असर्वेक्षित स्थल को सर्वेक्षित करने की प्रक्रिया की जांच करने संबंधित अधिकारी को समय पर जांच कर प्रस्तुत करने कहा।कलेक्टर ने प्रतापपुर दौरे के समय शा.उ.मा. विद्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करसी का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने स्कूल साफ-सफाई की व्यवस्था देख संतुष्टि जाहिर की एवं निरंतर अच्छा कार्य करने कहा। उन्होने करसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया

Join Our WhatsApp Group Join Now

जहां उन्होंने कर्मचारियों की संख्या, प्रसव संख्या, करसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कितने गांव आते हैं जैसी जानकारी लेते हुए गर्भवती महिलाओं की संख्या से अवगत हुए तथा रजिस्टर संधारित करने कहा। कलेक्टर ने औषधी भण्डार कक्ष, एन्टी स्नेक वैक्सिन तथा जननी सुरक्षा योजना से कितने लोग लाभान्वित हुए हैं की जानकारी ली और व्यवस्था ठीक कर अच्छा कार्य करने कहा।निरीक्षण की कड़ी में कलेक्टर ने उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के स्कूल प्रतापपुर का निरीक्षण किया तथा कार्य में प्रगति लाने, फर्नीचर व्यवस्था को ठीक करने, परिसर में पौधरोपण करने एवं रोपण किये गये पौधों की देखभाल एवं सुरक्षा सुनिष्चित करने प्राचार्य को निर्देषित किया।

निरीक्षण के दौरान जनजातीय शोध संस्थान हेतु सूरजपुर तहसील के ग्राम सलका में स्थल का निरीक्षण किया तथा सलका ग्राम में चल रहे कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा मितानिन द्वारा किये जा रहे सामुदायिक सर्वे कार्यो का मौके पर पहुंच कर जायजा लिया और निरंतर सावधानीपुर्वक घर-घर पहुंच लक्षण युक्त व्यक्ति सर्वे करने निर्देषित किया। कलेक्टर ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर हौसला अफजाई करते हुए स्वयं को सुरक्षित रखते हुए कार्य करने कहा है। 

कलेक्टर शर्मा ने बताया कि प्रतापपुर क्षेत्र में उद्यानिकी महाविद्यालय खुलने से इस क्षेत्र के ग्रामीण छात्रों को दूर पढ़ने की जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी तथा उन्हें अपने घर के समीप ही उद्यानिकी, वानकी एवं कृषि के क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को फायदा मिलेगा जिससे स्थानीय व्यवस्थाओं को समझने में मदद मिल सकेगीइस दौरान एसडीएम सूरजपुर पुष्पेन्द्र शर्मा, एसडीएम प्रतापपुर सी.एस.पैकरा, तहसीलदार सूरजपुर नन्दजी पाण्डेय, नायब तहसीलदार अमित केरकेट्टा, नायब तहसीलदार करमचंद जाटवर, भू अभीलेख अधीक्षक नीरजकांत तिवारी, जनपद सीईओ मो0 निजामुद्दीन उपस्थित थे। 

close