कलेक्टर ने ओरछा के सरपंच,पटेल, गायता व ग्रामीणों की सभी समस्याओं को सुन, निराकरण के दिये निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

नारायणपुर-जिले के ओरछा विकासखंड के ग्राम ओरछा के ग्रामीणों ने ओरछा का सर्वे कार्य कराने कलेक्टोरेट पहुंचे। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने अपनी सादगी का परिचय देते हुए अपने कक्ष से बाहर आकर ग्रामीणों से सभाकक्ष में बैठकर उनसे बातचीत की। धुर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के पहुंचविहीन गांवों के ग्रामीण जब कलेक्टर से मिलने आते हैं, तो कलेक्टर के कक्ष में जाने में हिचकिचाते हैं। कलेक्टर कक्ष के अंदर भी ग्रामीण कलेक्टर से बात करने में असहज महसूस करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने ग्रामीणों से सभाकक्ष मे मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनी और अन्य विषयों पर आत्मीय बातचीत भी की।इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि वे ओरछा ग्राम का राजस्व सर्वे करवाना चाहते हैं। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन अबूझमाड़ में सभी योजनाओं का लाभ देने प्रतिबद्ध है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ग्रामीणों के सहयोग से ही राजस्व सर्वे का कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों एवं ग्रामीणों को मुनादी कराने एवं सर्वे हेतु ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री साहू ने ग्रामीणों को सर्वे उपरांत मिलने वाले लाभ को ग्रामीणों को बताया। ग्रामीणों ने मिलने वाले लाभ को सुनकर खुश होकर तालियां बजायी और कलेक्टर का धन्यवाद किया। कलेक्टर ने इस दौरान गांव में वैक्सीनेशन कि जानकारी ली और सभी पात्र लोगो को वैक्सीन लगाने प्रोत्साहित करने कहा। ग्रामीणों ने मनरेगा का भुगतान नही होने सम्बंधित, नए जॉब कार्ड बनाने की बात कलेक्टर से कही। कलेक्टर श्री साहू ने भुगतान सम्बंधित समस्या एवं नए जॉब कार्ड बनाने हेतु 30 दिसम्बर गुरुवार को शिविर लगाकर समस्या दूर करने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किये। मुलाकात के बाद ग्रामीणों ने आपस में बातचीत करते हुए कहा कि कलेक्टर की सादगी को देखकर ऐसा लगता है कि जिले के सभी अधिकारियों को कलेक्टर धर्मेश साहू सर जैसा ही होना चाहिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close