Chhattisgarh

DGP Ashok Juneja को छह महीने का एक्सटेंशन

DGP Ashok Juneja/रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डीजीपी अशोक जुनेजा (DGP Ashok Juneja) को छह माह कि सेवावृद्धि दे दी है। वे अगले वर्ष फरवरी तक पद पर बने रह सकेंगे।

आईपीएस अशोक जुनेजा (DGP Ashok Juneja) अभी छह महीने और प्रदेश के डीजीपी बने रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने डीजीपी अशोक जुनेजा को छह माह कि सेवावृद्धि दे दी है। वे अगले वर्ष फरवरी तक पद पर बने रह सकेंगे .बीते दिनो प्रदेश सरकार की तरफ से उनके सेवा विस्‍तार का प्रस्‍ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया था , जुनेजा का कार्यकाल 4 अगस्‍त को समाप्‍त हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट अनुसार छत्तीसगढ़ बनने के बाद अभी तक न तो किसी डीजीपी को एक्सटेंशन हुआ है और न ही चीफ सिकरेट्री का। अशोक जुनेजा पहले डीजीपी होंगे, जिन्हें छह महीने का एक्सटेंशन मिलने जा रहा है। इससे पहले दो चीफ सिकरेट्री को एक्सटेंशन देने का प्रस्ताव जरूर गया था मगर भारत सरकार ने मना कर दिया।

अशोक जुनेजा छत्तीसगढ़ कैडर के 1989 बैच के आईपीएस हैं। मूलतः वे दिल्ली के रहने वाले हैं। एमएससी,एमटेक करने के बाद यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने हैं। अशोक जुनेजा छत्तीसगढ़ के लगभग सभी प्रमुख पदों पर रह चुके हैं। वें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में सेवा देने के अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स के सुरक्षा का जिम्मा भी सम्हाल चुके हैं। वर्तमान में अशोक जुनेजा नवंबर 21 से छत्तीसगढ़ के डीजीपी हैं।

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close