Lifestyle

Skin Care Tips – स्किन के ड्राइनेस से बचने अपनाये ये टिप्स

Skin Care Tips: सर्दियां शुरू हो चुकी हैं. सर्दियों में सबसे बड़ी समस्या होती है, ड्रॉय (रूखी) और डैमेज्ड स्किन की. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि सर्दी में स्किन नमी खो देती है.

Skin Care Tipsग्लो चला जाता है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग मार्केट से बॉडी लोशन या मॉइस्चराइजर खरीदकर इस्तेमाल करते हैं. इनमें भी सभी सही ढंग से काम नहीं करते. आज मार्केट प्रोडक्ट के दौर में हम यह भूल जाते हैं कि घर में मौजूद चीजों से भी अपनी स्किन को ड्रॉय होने से बचा सकते हैं.

Skin Care Tipsस​र्दियों में स्किन को ड्रॉय होने से बचाने के लिए नारियल तेल से अच्छा विकल्प कुछ भी नहीं है. नारियल का तेल स्किन की गहराई तक जाता है. हाइड्रेशन देता है. यह तेल स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है. साथ ही स्किन को कई प्रकार के स्किन इंफेक्शन से बचाता है.

आल्मंड ऑइल (बादाम तेल) तेल भी सर्दियों में फायदेमंद होता है. वह इसलिए क्योंकि इसमें विटामिन-ई पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. जो स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद करता है. नहाने के बाद इसका इस्तेमाल करें.

जोजोबा ऑइल शरीर में काफी तेजी से एब्जॉर्ब होता है. इसके नियमित इस्तेमाल से ​स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहती है.

 
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close