SKY योजना में लापरवाही, जानकारी नहीं देने पर 17 सचिवों के वित्तीय प्रभार छीन लिए

Shri Mi
2 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)।मुख्यमंत्री स्काई योजना और पेंशन योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सचिवों द्वारा जानकारी नहीं देने पर 17 सचिवों का वित्तीय प्रभार वापस ले लिया गया है।बिलासपुर जिला अन्तरगत तखतपुर जनपद पंचायत में सीईओ हिमांशु गुप्ता के द्वारा के द्वारा बीते दिनों जनपद पंचायत सभाकक्ष में 25 अगस्त को बैठक ली थी। बैठक का मुख्य विषय प्रधानमंत्री पेंशन योजना अंतर्गत लिए गए आवेदन पत्रों की जानकारी और इसका योजना अंतर्गत जिन हितग्राहियों को मोबाइल मिलना था।उसकी सूची तैयार करना था पर बैठक में ही 17 ग्राम पंचायत सचिव गायब रहे। इन सभी सचिवों के कार्य में लापरवाही बरतने के चलते नव पदस्थ सचिव हिमांशु गुप्ता ने सचिवों का वित्तीय प्रभार छीन लिये गये है।सचिवों के प्रभाव छीने जाने के बाद जनपद पंचायत के अन्य पंचायतो में भी हड़कंप मच गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

17 ग्राम पंचायत के सचिवों को वित्तीय प्रभार से मुक्त कर दुसरे सचिवो को उनकी पंचायतों का प्रभार दिया गया है

जिन सचिवों का वित्तीय प्रभार छीना गया है

निहालीराम घोंघाडीह एवम कपसियाकला, देव प्रसाद साहू भरारी एवं पथर्रा,अजय वस्त्रकार उसलापुर एवम घुरू, ब्रजेश साहू अमेरी, जयप्रकाश लोनिया तुर्काडीह, अमृता सिंह सकेरी,धर्मेन्द्र पटेल केकराड़, रामचरण सूर्यवंशी लमेर,अशोक कौशिक घुटकू,भागबली मार्को सफरीभाटा, राजकुमार खुटियारे पेंडारी, फेकुराम विंध्यासर, दुर्गा मरावी अरईबन्द एवं निगारबन्द के सचिवो को वित्तीय प्रभार वापस ले लिया है

इन सचिवों को दिया गया प्रभार

जितेंद्र साहू घोंघाडीह, देव दास मानिकपुरी कपसीयाकला, अक्षय श्रीवास भरारी, सतीश वर्मा पथर्रा, मनोज बंजारे मनोज बंजारे उसलापुर घूरु, रामलाल सिंगरौली अमेरी, मनमोहन टंडन तुर्काडीह,राम मनोहर ध्रुव सकेरी,किरण कोमाने केकडार, संतोष साहू लमेर रंजीत लकड़ा घुटकू लहरें शिवप्रसाद लहरे सफरीभांटा, रामकुमार श्रीवास पेंडारी संतोषी गढ़ेवाल विंधायासर,दिलीप पात्रे अरयीबंद,गंगाराम पात्रे निगारबंद पंचायत का प्रभार दिया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close