26 सौ नग रत्नों के साथ तस्कर गिरफ्तार

Shri Mi
1 Min Read

महासमुंद।बहुमूल्य रत्नों की तस्करी मामले में अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 26 सौ नग रत्न बरामद किया है. इन बेशकीमती रत्नों की कीमत 1 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है. बसना थाना क्षेत्र के सराफा बाजार से तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.दूसरे राज्यों से बहुमूल्य रत्न लाकर सरायपाली, बसना, महासमुन्द क्षेत्र में खपाया जा रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने गिरोह को पकड़ने एक टीम गठित की.

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके बाद टीम ने बसना के सराफा मॉर्केट के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. जिसने अपने हाथ में कालेरंग का बैग रखा था और सोहन सोनी ज्वेलर्स के पास खड़ा था.पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम भूपेंद्र सिंह चौहान पिता नारायण सिंह उम्र 43 वर्ष थाना हल्दौर जिला बिजनौर उ.प्र का रहने वाला बताया. आरोपी की तलाशी की गई गई तो उक्त बैग में से पैकेटों में विभिन्न प्रकार के बहुमूल्य रत्न कुल 2600  नग जब्त किए गए.

इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी गई है. आरोपी के खिलाफ थाना बसना में धारा 102 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close