नागपुर मण्डल में प्रि-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से कुछ गाड़ियाँ निरस्त

कोटा -रेलवे में नागपुर मंडल में प्रि-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नौ से 14 अगस्त तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाने से कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मण्ड़ल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 10 अगस्त को तथा गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 13 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।