Sone Ka Taza Bhav: शादियों के सीजन रॉकेट बने सोने के भाव, टूटे गहने पहनने के सपने, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Shri Mi
3 Min Read

देशभर में मई के महीने में शहनाईयां बजने लगी हैं, लोग शादियों की खरीदारी में व्यस्त दिख रहे हैं। एक बार फिर से सोना लोगों को रुला रहा है। सोना लड़का और लड़की दोनों ही पक्ष से खरीदा जाता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अब सोना-चांदी के रेट में काफी उठा-पटक की स्थिति बनी हुई है, जिसकी वजह से लोगों के चेहरे से खुशी खत्म हो गई है।

इसके बावजूद भी अगर आप सोना खरीदने का प्लान कर रहा है तो फिर यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। 16 मई (मंगलवार) को भारत में सोने की कीमतों में एक बार फिर से इजाफा देखने को मिला है।Sone Ka Taza Bhav

24 कैरेट/22 कैरेट (10 ग्राम) की बढ़ोतरी हुई है। आज भारत में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 61,210 रुपये है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 56,070 रुपये है।

भारत में पिछले 24 घंटों में कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस रेट को देखने के बाद बहुत लोगों को झटका लग सकता है। जो लोग सोने के गहने खरीदने का मन बना रहे थे, शायद वो अपना प्लान कैंसिल कर दें।

भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 61,800 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत आज 56,650 रुपये है। भारत के अहम शहरों में भी सोने की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 61,950 रुपये है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 56,800 रुपये है। कोलकाता में 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 61,800 रुपये है, जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 56,650 रुपये है।

वहीं, मुंबई में 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 61,800 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) की कीमत 56,650 रुपये है। चेन्नई में आज 24 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 52,285 रुपये है जबकि 22 कैरेट (10 ग्राम) की कीमत 47,927 रुपये है। सोने के बढ़ते दाम को देखने के बाद लोग सोच में पड़ गए हैं कि सोना खरीदे की ना खरीदे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close