हमार छ्त्तीसगढ़

CG-इन्सपैक्शन मे पहुँचे SP, पोस्ट प्रभारी मिला नशे में धुत,किया लाइन अटैच

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गरियाबंद।चेक पोस्ट में औचक निरीक्षण में जिले के एसपी साहब पहुँच गए। इस दौरान उन्हें चेक पोस्ट प्रभारी शराब के नशे में धुत मिले। जिसे एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार, कल गरियाबंद जिले के एसपी जेआर ठाकुर गरियाबंद थाना क्षेत्र में उड़ीसा के तीन जिलों की सीमा से सटे चेक पोस्ट का निरीक्षण करने निकले थे। वे जब निरीक्षण के क्रम में उड़ीसा के कालाहांडी जिले की सीमा पर बने ख़ुटगांव चेक पोस्ट पर पहुँचे, तो वहां तैनात प्रभारी प्रधान आरक्षक कमलेश ध्रुव को नशे की हालत में पाया। यह तस्करी के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है। ऐसी जिम्मेदारी वाली जगह पर शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी में तैनात कमलेश ध्रुव को लाइन अटैच कर शो कॉज नोटिस दिया है।

क्रमोन्नति मामले पर शिक्षा सचिव से अप्रैल माह में होगी बैठक-PCC चीफ मोहन मरकाम,टीचर्स एसोसिएशन ने की व्यायाम शिक्षकों को क्रमोन्नति प्रदान करने की मांग
Back to top button
close