विधानसभा अध्यक्ष ने क्यों कहा…चाहता हूं पूरा हो जीवन की अंतिम इच्छा..बताया मुझ पर भी सत्ता पक्ष का आरोप..राज्यपाल पूछूंगा..मैं क्या रिफार्म करूं

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर—- विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत मेयर रामशरण यादव के सरकारी आवास पहुंचकर उनकी माता को श्रद्धा सुमन भेंट किया। इस दौरान विधासभा अध्यक्ष पत्रकारों से बाचतीच की। उन्होने कहा कि हर इंसान की  कुछ न कुछ अंतिम इच्छा होती है। मरने से पहले मेरी अंतिम इच्छा है कि राज्यसभा में भी काम का अवसर मिले। उन्होने बताया कि राज्यपाल के साथ काम करने का मौका मिला है। जरूर पूछूंगा कि मैं क्या रिफार्म कर सकता हूं। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

मरने के पहले मेरी अंतिम इच्छा

              अल्प प्रवास पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत बिलासपुर पहुंचें। मेयर रामशरण यादव के निवास पहुंचकर उनकी स्वर्गीय माता को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सवाल जवाब के दौरान डॉ.महंत ने कहा कि राज्यसभा भेजने का फैसला हमारे यहां केवल हाईकमान करता है। मुझे अलग अलग प्लेटफार्म पर काम करने का अवसर मिला है। अब राज्यसभा में काम करने की इच्छा है। सबकी तरह मेरी भी इच्छा है कि मरने के पहले राज्यसभा में काम करने का अवसर मिले।

पूछूंगा मैं क्या रिफार्म करूं

             राज्यपाल ने कहा है कि राज्यपाल क्या कर सकता है। उन्होने पद को पूरी तरह से रिफार्म किया है। सवाल के जवाब में महंत ने कहा कि हमें उनके साथ काम करने का अवसर मिला है। उन्होने क्या किया है। रायपुर जाकर पूछूंगा…। मैं भी जानने की कोशिश करूंगा कि मैं क्या रिफार्म कर सकता हूं।

समय से पहले सत्रावसान

              एक अन्य सवाल के जवाब में महंत ने बताया कि हमारी भी इच्छा है कि सत्र लम्बी चले..और पूरी चले। लेकिन दो दिन पहले ही खत्म हो गया। लोकसभा का सत्र भी एक दिन पहले खत्म हो गया। मध्यप्रदेश में तो तीन दिन पहले ही सत्र का समापन हुआ। खुशी की बात है कि कोरोना काल में छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक पांच सत्र चला है। उन्होने यह भी बताया कि विधानसभा में सबको सवाल करने का अवसर मिलता है।

मुझ पर भी आरोप

                डॉ.महंत ने बताया कि मेरे लिए पक्ष विपक्ष उनके लिए बराबर है। विधानसभा अध्यक्ष का पद संवैधानिक होता है। उसके अनुरूप में ही काम करना होता है। उन्होने बताया कि हां यह सच है कि विपक्ष में संख्या बल कम है। लेकिन उन्हें सवाल पूछने का सर्वाधिक अवसर देता हूं। समय से ज्यादा देता हूं। उनके सवाल पर कार्रवाई भी होती है। सत्ता पक्ष का मुझ पर आरोप है कि विपक्ष को अवसर ज्यादा देता हूं। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष होने के कारण सबको अवसर देना उनका काम है।

यहां शुद्ध मन से आया

               विधानसभा  अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें जिसने बुलाया वहां जरूर जाता हूं। यज्ञ नहीं करता लेकिन यज्ञ कार्यक्रमों में शिरकत करता हूं। मेरे लिए सभी भगवान प्रणम्य हैं। नवरात्रि में मंदिर जरूर जाता हूं। 8 अप्रैल से लगातार मंदिर पहुंचकर पूछा पाठ किया है। अब माता महामाया के दर्शन के बाद यहां शुद्ध मन से आया हूं।

close