कृषि कानून के लिए बुलाया जा सकता है विधानसभा का विशेष सत्र

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर-केंद्र सरकार द्वारा लाए गए केंद्रीय कृषि कानून के विरूद्ध प्रदेश की भूपेश सरकार नया कृषि कानून लाने पर अमादा है। इस संदर्भ में आज भूपेश सरकार के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने मीडिया से चर्चा में बताया कि सरकार ने विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाए जाने पर विचार किया है। कृषि मंत्री चौबे ने कहा कि इस विषय पर राज्यपाल को फाइल भेजी गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कृषि मंत्री चौबे ने बताया कि सरकार ने 27 और 28 अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने के संबंध में प्रस्ताव राज्यपाल को भेज दिया है। मंत्री चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि से संबंधित जिन तीन कानूनों को लागू किया है, वह काले कानून के अंतर्गत आते हैं। इससे प्रदेश के किसानों को नुकसान उठाना पड़ेगा। लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों का हक नहीं मारने देगी, इसलिए प्रदेश में अलग से कृषि विधेयक लाया जा रहा है, जिससे प्रदेश के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

close