नयापारा,डीएनके वार्ड और तहसीलपारा में विशेष वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन

Shri Mi
3 Min Read

नारायणपुर-वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिले में बीते 24 जून से विशेष वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वैक्सीनेशन शिविर आयोजन की कड़ी में बीते बीते दिन वार्ड क्रमांक 1 नयापारा के आंगनबाड़ी केन्द्र में, वार्ड क्रमांक 2 डीएनके एवं वार्ड क्रमांक 3 तहसीलपारा का वैक्सीनेशन कालीमंदिर प्रांगण में किया गया, जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण किया गया। नगर मंे आयोजित इस विशेष वैक्सीनेशन शिविर में मोबाईल टीम द्वारा प्रतिदिन वार्ड-वार्ड जाकर प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

नागरिकगण अपने साथ राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड ड्रायव्हिंग लायसेंस साथ लेकर आये। उक्त निर्धारित वैक्सीनेशन केन्द्रांे में पंजीयन पश्चात टीकाकरण कार्य किया जायेगा। यह टीका कोविड-19 जैसी खतरनाक बीमारी से बचने में सहयाता प्रदान करेगी, जिससे होने वाली वाली मृत्यु दर में कमी आयेगी, अपने एवं परिवार के सभी सदस्य जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, उनका टीकाकरण अवश्य करायें।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.आर. पुजारी ने बताया कि स्वास्थ्य अमले द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में वैक्सीनेशन हेतु अलग-अलग तिथियों एवं स्थल पर शिविर आयोजित कर 24 से 29 जून तक वैक्सीनेशन किया जायेगा। 26 जून को वाार्ड क्रमांक 6 बाजार पारा एवं वार्ड क्रमांक 7 बखरूपारा का वैक्सीनेशन उप स्वास्थ्य केन्द्र बखरूपारा में किया जायेगा। वार्ड क्रमांक 8 महावीर वार्ड और वार्ड क्रमांक 9 जगदीश मंदिर वार्ड का वैक्सीनेशन इसी तारीख को जगदीश मंदिर प्रांगण में किया जायेगा। 27 जून को वार्ड क्रमांक 10 मुरियापारा का वैक्सीनेशन उच्चतर माध्यमिक शाला मुरियापारा सोनपुर रोड और वार्ड क्रमांक 11 आश्रम वाार्ड का वैक्सीनेशन आंगनबाड़ी केन्द्र चंदेनीभाटा में होगा।

28 जून को वार्ड क्रमांक 12 माड़िनदेवी वार्ड और कुम्हारपारा वार्ड क्रमांक 13 के लोगों का वैक्सीनेशन नाच मंडली कुम्हारपारा में होगा। वहीं 26 जून को ही वार्ड क्रमांक 14 साकड़ीबेड़ा में वैक्सीनेशन का कार्य नाच मंडली साकड़ीबेड़ा में होगा। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 15 डूमरतराई और खड़ीबहार में 29 जून को वैैक्सीनेशन का कार्य राममंदिर प्रांगण खड़ीबहार में होगा। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close