
जयपुर- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली जाने पर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार एवं संगठन में फेरबदल की अटकलें और तेज हो गई है।पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह को बदलने के समय पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरिश चौधरी ने एक बयान में यह कहा था कि श्री गहलोत का प्लेन जब दिल्ली उत्तर जाएगा तब मानना कि मंत्रिमंडल का विस्तार शीघ्र होने वाला है।