स्पाइसजेट कंपनी में बिलासपुर-दिल्ली और बिलासपुर -मुंबई उड़ान का प्रस्ताव अंतिम स्तर पर, समिति ने कंपनी से संपर्क साधा

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर। काफी लंबे समय बाद बिलासपुर एयरपोर्ट से नई उड़ानों की संभावना एक बार पुनः बलवती हुई है। मिली जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट कंपनी के सर्वे में बिलासपुर दिल्ली और बिलासपुर मुंबई उड़ान को जल्द ही फायदेमंद होना बताया गया है। और अंतिम अप्रूवल के लिए या प्रस्ताव कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सामने लंबित है। समिति के द्वारा इस संबंध में कंपनी से संपर्क साधा गया जिससे कि जल्द ही इन उड़ानों को अप्रूवल मिल सके।

Join Our WhatsApp Group Join Now

हवाई सुविधा समिति के सदस्यों द्वारा आज भी धरना जारी रहा। धरना में समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मिलने के समय मिलने के बाद भी मुलाकात ना हो पाने पर निराशा व्यक्त की और कहा कि जल्द ही दूसरा समय दिया जाए जिससे कि बिलासा एयरपोर्ट के विकास में आ रही दिक्कतों का निराकरण हो सके।

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के रवि बनर्जी ने आज की धरना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द मुख्यमंत्री से मिलने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का समय भी लिया जाए जिससे बिलासपुर एयरपोर्ट से विभिन्न महानगरों तक उड़ानों के लिए हवाई मार्गों को उड़ान योजना में शामिल कर उन पर शीघ्र ही टेंडर किया जा सके। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के दूसरे वक्ता किशोरी लाल गुप्ता ने कहा कि बिलासपुर में हवाई सुविधा पूर्ण नहीं होने के कारण बिलासपुर के नागरिकों और आम जनता और बिलासपुर जिले के आसपास रहने वाले कोरबा, रायगढ़, अंबिकापुर के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और ज्यादा पैसा देकर हवाई सेवा लेनी पड़ रही है। क्योंकि बिलासपुर से दूसरी महानगरों के लिए हवाई सुविधा उड़ान नहीं होने के कारण उन्हें 125 किलोमीटर दूर रायपुर जाकर फ्लाइट पकड़नी पड़ती है जिसमें उनका व्यय अधिक बढ़ जाता है और टिकट का किराया भी महंगा होता है। अंबिकापुर से अधिवक्ता डीके सोनी ने श्री गुप्ता के बाद का समर्थन किया।

आज धरने के आगमन से देवेंद्र सिंह बाटू , बद्री यादव, राकेश दुबे,सुदीप श्रीवास्तव ,मनोज श्रीवास ,नरेश यादव ,मोहन जायसवाल ,संतोष पीपलवा विकास जायसवाल, चंद्र प्रकाश जायसवाल ,नवीन वर्मा,मोहसीन अली आदि मौजूद थे।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close