हवाई सुविधा-स्पाइसजेट ने 66 उड़ाने घोषित की,लेकिन उसमें बिलासपुर का नाम नहीं

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति द्वारा चलाया जा रहा वीक एंड फॉर फोर सी धरना आंदोलन में आज साइंस कॉलेज बिलासपुर का आर्य पैनल अपने छात्रों के साथ धरने पर बैठे.आज ही स्पाइसजेट कंपनी के द्वारा 28 मार्च के बाद गर्मी में अपनी उड़ानों का कैलेंडर घोषित किया गया जिसमें 66 नए उड़ाने शामिल हैं। पिछले महीने जब स्पाइसजेट की टीम बिलासपुर आई थी तब उन्होंने बिलासपुर एयरपोर्ट पर कुछ आवश्यक कार्य उनके द्वारा चलाए जा रहे बंबाडियर क्यू 400 के लिए एयरपोर्ट प्रशासन को बताए थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आज घोषित सूची में बिलासपुर से किसी उड़ान का नाम नहीं है। समिति के द्वारा यह मांग की गई है कि स्पाइसजेट कंपनी के द्वारा बताए गए आवश्यक कार्य जिसमें Apron का विस्तार और Runway का पीसीएन टेस्ट अविलंब कराया जाना चाहिए। इसके बिना स्पाइसजेट कंपनी Udan संचालित नहीं कर पाएगी।

आज के धरने को महेश दुबे, प्रियंका मीणा, जयदीप रॉबिंसन, डॉ रमन जोगी, किशोरी लाल गुप्ता ने भी संबोधित किया। आज सभा का संचालन बद्री यादव के द्वारा किया गया धरने में अशोक भंडारी, सीएल मीणा, मनोज श्रीवास, केशव गोरख, देवेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, भुनेश्वर शर्मा, आर्यन भगत, चंद्रकांत साहू, आकाश पांडे, निखिलेश राजपूत, प्रशांत विश्वकर्मा, अनुपम प्रशांत, उदित सिंह, गोपाल दुबे, रामा बघेल, ब्रह्मदेव नरेश यादव,नवीन वर्मा, चित्रकांत श्रीवास, दिनेश निर्मलकर, पवन पांडे, आनंद वर्मा, मोहसिन अली, शकील अली, शाहबाज अली एवं सुदीप श्रीवास्तव शामिल हुए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close