SSC Exam 2020 Date Calendar Time Table: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया 2020-21 का वार्षिक कैलैंडर

Shri Mi
3 Min Read

नई दिल्ली. SSC Exam 2020 Date Calendar Time Table: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने वर्ष 2020-21 में आयोजित की जानें वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इच्छुक और अर्ह अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर पूरी जानकारी विस्तार में दी गई है. कर्मचारी चयन आयोग हर वर्ष वार्षिक कैलेंडर इसलिए जारी करता है ताकि अभ्यर्थी परीक्षाओं की तैयारी सही तरीके से कर सकें और उन्हें पता रहे कि कब कौन सी परीक्षा आयोजित की जानें वाली है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now
  1. सीजीएल 2019 टियर 1 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 22 अक्टूबर 2019 को हुई थी. आवेदन की अंतिम तारीख 22 नवंबर 2019 थी. परीक्षा 2 से 11 मार्च 2020 के बीच देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी.
  2. सीएचएसएल (10+2) 2019 टियर 1 एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत 3 दिसंबर 2019 से हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तारीख 10 जनवरी 2010 है. परीक्षा का आयोजन 16 से 27 मार्च 2020 के बीच देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
  3. जूनियर इंजीनियर 2019 के लिए आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत 13 अगस्त 2019 को हुई थी. आवेदन की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2019 थी. परीक्षा का आयोजन 30 मार्च से 2 अप्रैल 2020 के बीच विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.
  4. जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, हिंदी प्राध्यापक 2019 भर्ती परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 16 फरवरी 2020 को किया जाएगा.
  5. आशुलिपिक/स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व ग्रेड डी 2019 भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 17 सितंबर 2019 को हुई थी. आवेदन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर 2019 थी. परीक्षा का आयोजन 5 से 7 मई 2020 के बीच विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर की गई थी.
  6. जूनियर इंजीनियर 2019 पेपर 2 का आयोजन 21 जून 2020 को किया जाएगा.
    दिल्ली पुलिस एसआई, सीएपीएफ, एएसआई भर्ती परीक्षा 2019 के पेपर 2 का आयोजन 21 जून 2020 को किया जाएगा.
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close