मरवाही इलाके में BJP के स्टार प्रचारकों का धुआंधार प्रचार,धरमलाल कौशिक बोले-1 नवंबर को धान खरीदी नहीं कांग्रेस को मतदान नहीं

Chief Editor
2 Min Read

गौरेला।नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भाजपा प्रत्याशी डॉ.गंभीर सिंह के समर्थन जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया। उन्होने कहा कि एक नवम्बर को धान की खरीदी नही होने वाली है। भाजपा के समर्थन में आम जनता सब आगे आ रहे हैं। कांग्रेस के खिलाफ लगातार विरोध का स्वर मुखर हो रहा है। हर मोर्चे पर असफल सरकार के खिलाफ तीन नवम्बर को मतदान कर जनता जवाब देगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

किसानों को बोनस का वादा कर सत्ता में आयी कांग्रेस अब वादा ही पूरा करने असफल है। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने सरईपानी बाज़ार, सेमरहा, साल्हेघोरी, डाहीबहरा (पंडरीपानी), बालधार में आमलोगों से मुलाकात कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन की अपील की है।भाजपा स्टार प्रचारक ने किया प्रचारःमरवाही चुनाव स्टार प्रचारकों में कई इलाकों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी डॉ.गंभीर सिंह के लिये समर्थन मांगा। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर,पूर्व मंत्री राजेश मूणत,केदार कश्यप, सौरभ सिंह,श्रीचंद सुंदरानी,विकास मरकाम सहित भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

भाजपा स्टार प्रचारक ने किया प्रचारःमरवाही उपचुनाव के स्टार प्रचारकों में कई इलाकों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी डॉ.गंभीर सिंह के लिये समर्थन मांगा। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर,पूर्व मंत्री राजेश मूणत,केदार कश्यप, सौरभ सिंह,श्रीचंद सुंदरानी,विकास मरकाम सहित भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
भाजपा ने की निष्पक्ष चुनाव की मांगः

भाजपा निर्वाचन अभिकर्ता पवन त्रिपाठी, सुभाष पाण्डेय, पवन शर्मा, पुष्पेंद्र त्रिपाठी ने केंद्रीय पर्यवेक्षक को मरवाही विधानसभा उपचुनाव के सवेंदनशील मतदान केंद्रों के निष्पक्ष मतदान हेतु केंद्रीय सुरक्षा बल की व्यवस्था करने की मांग की है । इस संबध में उनसे मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा है।इस मसले पर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंड़ल पहले भी मुलाकात कर चुका है।

close