10 मई तक टेस्टिंग का कार्य पूरा कर शीघ्र पानी सप्लाई शुरू करें,निगम कमिश्नर त्रिपाठी ने सिरगिट्टी में जल आवर्धन योजना से बने पानी टंकी का किया निरीक्षण

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर- जल आवर्धन योजना के अंतर्गत सिरगिट्टी में तैयार किए गए 270 के एल और 150 के एल क्षमता के दोनों पानी टंकी और पाइपलाइन विस्तार का निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर त्रिपाठी ने 270 के एल क्षमता वाली पानी टंकी जिसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है उसे 10 मई तक पूरा कर शीघ्र पानी सप्लाई शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है ताकि इसका लाभ क्षेत्रवासियों को शीघ्र मिल सकें और दूसरी टंकी के शेष कार्यों को भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए है। ज्ञात है की जल आवर्धन योजना के तहत 10 करोड़ रूपये की लागत से सिरगिट्टी में 270 के एल और 150 के एल क्षमता के दो पानी टंकी का निर्माण अगस्त 2020 में प्रारंभ किया गया था.

Join Our WhatsApp Group Join Now

जो लगभग बनकर पूरी तरीके से तैयार है,योजना के तहत पाइपलाइन विस्तार का भी कार्य किया गया है। जिसमें से 270 के एल क्षमता वाली पानी टंकी से पाइपलाइन टेस्टिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इन दोनों पानी टंकी से पानी सप्लाई होने के बाद वार्ड क्रमांक 10,11 और 12 के रहवासियों को काफी राहत मिलेगी, क्षेत्रवासियों को पानी की समस्या से निजात मिल जाएगा।

कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने दोनों पानी टंकी में क्लोरोनेटर मशीन भी तत्काल लगाने के निर्देश दिए है साथ ही 150 के एल क्षमता वाली पानी टंकी में बाउंड्रीवाल का कार्य शेष है,जिसे तीव्र गति से पूरा करते हुए उससे भी पानी सप्लाई जल्द शुरू करने के निर्देश जल विभाग के अधिकारियों को दिए । इससे पूर्व कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने दोनों पानी टंकी और पाइपलाइन विस्तार का पूरा भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश दिया की रहवासियों को कनेक्शन देने का कार्य प्रारंभ करें इसके लिए शिविर भी लगाएं ताकि लोगों के लिए सुविधाजनक हो।

जल आवर्धन की इस योजना से पुराने सिरगिट्टी नगर पंचायत क्षेत्र में पानी की समस्या दूर होगी। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता श्री नीलोत्पल तिवारी, कार्यपालन अभियंता श्री अजय श्रीवासन,जोन कमिश्नर श्री प्रवेश कश्यप,एमाईसी सदस्य श्री पुष्पेंद्र साहू,पार्षद श्री सूरज मरकाम समेत निगम के इंजीनियर और कर्मचारी उपस्थित रहें।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close