राज्य मंत्री का बड़ा बयान,कहा-जो बाड़ेबंदी में रहे उनकी भावनाओं को समझे हाईकमान

Shri Mi
2 Min Read

Big Statement of State Minister Dr. Subhas Garg: राजस्थान में कांग्रेस में चल रहे घटनाक्रम के बीच सरकार में सहयोगी दल के रूप में शामिल भरतपुर शहर विधायक और राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग का बड़ा बयान सामने आया है. डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि कांग्रेस में जो घटनक्रम चल रहा है और आज अचानक विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. जिसमें मुझे भी बुलाया गया है लेकिन हैरानी की बात यह है कि दो साल पहले जो लोग कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश में लगे थे, उनको प्रदेश की कमान सौंपने की बात आ रही है. ऐसे में कांग्रेस हाईकमान को सोचना चाहिए कि वह उन 102 विधायकों की भावनाओं का ध्यान रखे जो बाड़ेबंदी में थे, जो होटलों में रहे घर छोड़कर भाजपा के प्रलोभन में नहीं आए.

गर्ग ने कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो राजस्थान में सरकार और पार्टी कमजोर हो जाएगी, आगे सरकार कैसे बचेगी? सुभाष गर्ग बोले जब राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनी तो कांग्रेस के 99 विधायक थे, मेरे सरकार में शामिल होने के बाद यह संख्या 100 हुई और उसके बाद निर्दलीयों ने भी सरकार का साथ दिया और अन्य दलों के लोगों ने भी अब उनकी भावनाओं का भी सम्मान होना चाहिए.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close