कार पार्किंग में विवाद,सब-इंस्पेक्टर ने की बुजुर्ग दंपत्ति की पिटाई,मामला दर्ज

Shri Mi
2 Min Read

नयी दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी इलाके में कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने और शराब पीकर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है।सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र हुड्डा के खिलाफ समयपुर बादली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप है कि घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर नशे में धुत पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग दंपत्ति और उनके दामाद की बुरी तरह पिटाई कर दी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई तथा स्थानीय लोगों ने इसकी मोबाईल में वीडियो भी बना ली।

Join Our WhatsApp Group Join Now

समयपुर बादली पुलिस थाने में बुजुर्ग दंपती के बयान के बाद सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 324, 354 और 341 के तहत शिकायत दर्ज की है और इस मामले की जांच की जा रही है। बुजुर्ग दंपत्ति का कहना है कि वे अपने दामाद के घर रोहिणी सेक्टर 18 आये हुए थे। इसी दौरान दूसरी मंजिल पर रहने वाले इंस्पेक्टर ने उनके दामाद से गाड़ी हटाने को कहा और जब उन्होंने गाड़ी हटाने से मना कर दिया तो सब-इंस्पेक्टर ने अपने पद का धौंस दिखाते हुए सभी की पिटाई कर दी। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने भी इस मामले में पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close