शराबबंदी को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच जब CM बोले-‘पीने वाले’ रहेंगे,तो दारू तो कहीं से भी आती रहेगी..इधर से भी आएगी,उधर से भी आएगी..लेकिन…….

Shri Mi
2 Min Read

कटनी-मध्यप्रदेश में ‘शराबबंदी’ को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे राज्य काे ‘नशामुक्त’ बनाना चाहते हैं, लेकिन यह ‘दारुबंदी’ से संभव नहीं होगा।श्री चौहान ने कटनी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘पीने वाले’ रहेंगे, तो दारू तो कहीं से भी आती रहेगी। इधर से भी आएगी। उधर से भी आएगी।श्री चाैहान ने लोगों से सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि वे नशामुक्त प्रदेश चाहते हैं और इसके लिए प्रयास भी करना चाहते हैं। लेकिन ये दारुबंदी से ही नहीं होगा। पीने वाले रहेंगे तो दारु आती रहेगी। इसलिए हम नशामुक्ति अभियान चलाएंगे, ताकि लोग पीना ही छोड़ें। और अपने प्रदेश को हम अच्छा प्रदेश बनाएं। इसके लिए भी लोगों के सहयोग की आवश्यकता है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही उन्होंने लोगों को संकल्प दिलाया कि वे नशा नहीं करेंगे।श्री चौहान ने कहा कि नशामुक्ति का आशय यह है कि पहले ‘मैं नहीं पीयूंगा’ का संकल्प लोग लें। इसके बाद बाकी लोगों को भी मनाएंगे।पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता उमा भारती ने हाल ही में शराबबंदी का अभियान शुरु करने की बात कही है। सुश्री भारती के बयान का कांग्रेस के अनेक नेताओं ने समर्थन किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close