तनाव के बीच मगरपारा चौक से हटायी गयी मूर्ति..प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई.. निगम अधिकारी ने कहा..25 चौराहों को करेंगे आईटीएमस के तहत अपडेट

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—मगरपारा चौक स्थित चौक के घेरे को तोड़ने के बाद निगम प्रशासन ने भगवान हनुमान की मूर्ति को भी भारी विरोध के बीच हटा दिया। मूर्ति हटाये जाने के दौरान निगम को भारी वीरोध का सामना करना पड़ा।  विरोध करने वालो को पुलिस ने हिरासत में लेकर गाड़ी में भरकर दसरे थाना के लिए रवाना करना पड़ा। निगम अधिकारी सुधीर गुप्ता ने बताया कि मूर्ति को पंप हाउस के मंदिर में स्थापित किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

            निगम प्रशासन ने गुरूवार को मगरपारा चौक स्थित भगवान हनुमान की मूर्ति को भारी विरोध के बीच विस्थापित कर दिया है। मूर्ति हटाए जाने के दौरान निगम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। यद्यपि इस दौरान पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था देखने को मिली । पुलिस ने  मूर्ति हटाए जाने के विरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई  करते हुए करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में दूसरे थाना के लिए रवाना कर दिया । बावजूद इसके इस दौरान क्षेत्र में जमकर तनाव की स्थिति देखने को मिली। क्

                   यद्यपि कार्रवाई के पहले ही क्षेत्र में तनाव की स्थिति के मद्देनजर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए थे। लेकिन मूर्ति हटाए जाने के दौहान कोई अप्रिय वारदात की स्थिति नहीं बनी। मूर्ति को शांतिपूर्वक विस्थापित कर पम्प हाउस भेजा गया। यद्यपि इस दौरान कुछ लोग पास ही स्थित एक मंदिर में मूर्ति स्थापित किए जाने की बात कही। लेकिन प्रशासन के सामने किसी की नहीं चली।

                 इस दौरान एक धर्म संगठन के लोगों ने बताया कि विकास के नाम पर हर बार एक  धर्म विशेष को ही निशाना बनाया जाता है। अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान धर्म विशेष के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

            मामले में निगम प्रशासन के अधिकारी सुधीर गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट सिटी  योजना के तहत  जिले के चौक चौराहों को  छोटा करने के साथ ही अपग्रेड करने की कार्रवाई की जा रही है। मामले की जानकारी पहले ही क्षेत्र की जनता को निगम प्रशासन दे चुका है। है। सुधीर सुधीर गुप्ता ने जानकारी दी कि आईटीएमएस यानी इंटेलिजेंट ट्रैकिंग मैनेजमेंट सिस्टम के तहत चौक चौराहों को अपडेट किया जाएगा । शहर के ऐसे करीब 25 चौक चौराहों की पहचान की गयी है। इन चौराहों में यहां अत्याधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे ।ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।

close