
उज्जैन।मध्यप्रदेश के उज्जैन में पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने नकली नोट बनाने और उनकी खरीद-फरोख्त करने वाले अंतर्राज्जीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसटीएफ उज्जैन के पुलिस अधीक्षक गीतेश कुमार गर्ग ने बताया कि कल बुरहानपुर निवासी सुनील पाटिल और श्रीराम गुप्ता सेंधवा की दो पहिया वाहन से इंदौर से उज्जैन पहुंचने की मिली, जो आनंद और किरण सोड़कर से नकली नोटों की खरीद-फरोख्त कर रहे थे। एसटीएफ टीम ने इंदौर रोड पर नवा खेड़ा पर सुनील श्रीराम के आनंद को नकली नोटों की खरीद फरोख्त करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।