23 Jan 2021
शिक्षक गिरफ्तार-STF ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षक किया गिरफ्तार
लखनऊ।उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने वाले शिक्षक को आज देवरिया से गिरफ्तार कर लिया।एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर दूसरे नाम पते पर अध्यापक की नौकरी करने वाले फर्जी शिक्षक खुखुन्दु इलाके के रहने वाले अनिल कुमार को देवरिया से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से फर्जी लाइसेंस आदि बरामद किए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अनिल कुमार ने सतीश कुमार गोयल के नाम के असली अंक पत्र/प्रमाण पत्र विगत कुछ समय से बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी अध्यापको के नियुक्ति में फर्जीवाड़े की जाॅच एसटीएफ द्वारा की जा रही है। click here to join my whatsapp news group